आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRC) आगरा मेट्रो परियोजना के प्रथम कॉरिडोर में तेज गति से कार्य कर रहा है। यात्री सेवाओं के शीघ्र विस्तार के संकल्प के साथ यूपी मेट्रो ने प्रथम कॉरिडोर के शेष ऐलिवेटेड भाग में 101 यू-गर्डर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिए हैं। यह भाग खंदारी स्थित आरबीएस रैंप से सिकंदरा मेट्रो स्टेशन तक फैला हुआ है, जहां हाईवे के ऊपर यू-गर्डर निर्माण कार्य अब तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस खंड में कुल 654 पाइल, 150 पाइलकैप और 150 पियर का निर्माण किया जाना है। इनमें से अब तक 624 पाइल, 120 पाइलकैप और 108 पिलर का निर्माण पूरा किया जा चुका है। साथ ही 80 पियरकैप और 101 यू-गर्डर का कार्य भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इस भाग में कुल 124 पियरकैप और 272 यू-गर्डर रखे जाने का लक्ष्य है। यू-गर्डर और पियरकैप की कास्टिंग का कार्य अरतौनी स्थित कास्टिंग यार्ड में किया जा रहा है, जहां सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हर संरचना तैयार की जा रही है।
गौरतलब है कि यूपी मेट्रो द्वारा प्रथम कॉरिडोर के ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक यात्री सेवाएं पहले से ही सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं। यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से शेष कॉरिडोर के भूमिगत खंड में टनल निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब इस खंड में ट्रैक बिछाने और अन्य सिस्टम इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा है।
इस भूमिगत भाग के चारों स्टेशनों का सिविल निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है। वर्तमान में स्टेशनों की फिनिशिंग, इंटरनल सिस्टम, सिग्नलिंग और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने का कार्य तेज गति से जारी है। यूपी मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण की गुणवत्ता और समयसीमा दोनों पर पूरा ध्यान रखते हुए कार्य किया जा रहा है।
#AgraMetro #UPMRC #UPMetroRail #UGirderConstruction #SikandraMetro #GuruKaTal #AgraNews #MetroDevelopment #InfrastructureIndia #TodayNewsTrack