Agra News Mental Health Awareness: UPIPS 2025 सम्मेलन में विचार विमर्श: डिजिटल तकनीक से मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने पर जोर

आगरा। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने शनिवार को आगरा स्थित जेपी पैलेस होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 5th Annual Conference of Association of Clinical Psychiatry (IPS-UP State Branch), UPIPS 2025 में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित विशेषज्ञों को संबोधित किया।

Prof. S. P. Singh Baghel lighting the lamp at UPIPS 2025 Conference in Agra


कार्यक्रम का शुभारंभ करते केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व अन्य डॉक्टर्स


अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस युग में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और गुणवत्ता बढ़ाने में तकनीक एक मजबूत माध्यम बन रही है। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कलंक को मिटाने, जागरूकता बढ़ाने और विशेषज्ञ सेवाओं को हर स्तर पर सुलभ बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
Panel of senior psychiatrists attending the UPIPS 2025 Conference in Agra

मंत्री ने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी मनोचिकित्सक विशेषज्ञों और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. पार्थ बघेल, डॉ. के. सी. गुरनानी, डॉ. यू. सी. गर्ग, डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. एस. सी. तिवारी, डॉ. आर. के. जैन, डॉ. अनुराग वर्मा, डॉ. आदर्श त्रिपाठी और डॉ. विपुल सिन्हा समेत कई वरिष्ठ विशेषज्ञ उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार, शोध और समाज में जागरूकता फैलाने के उपायों पर भी व्यापक चर्चा हुई।


#UPIPS2025 #MentalHealthIndia #DigitalMentalHealth #ProfSPBaghel #ClinicalPsychiatry #AgraNews #MentalHealthAwareness #IPSUPBranch #DigitalHealth #PsychiatryConference

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form