Agra Farmer News: 15 नवम्बर से पहले कराएं फार्मर रजिस्ट्री, नहीं तो रुक जाएगी किसान सम्मान निधि की अगली किस्त

आगरा। जनपद के किसानों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपने अब तक फार्मर रजिस्ट्री या गोल्डन कार्ड नहीं बनवाया है, तो 15 नवम्बर तक फार्मर रजिस्ट्री या गोल्डन कार्ड बनवा लें। ऐसा नहीं करने वाले किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त रोक दी जाएगी। उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समय से पहले अपनी रजिस्ट्री पूरी कर लें, ताकि उन्हें किसान सम्मान निधि सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिल सके।


उन्होंने बताया कि एग्रीस्टेक (Digital Public Infrastructure for Agriculture) योजनान्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री / गोल्डन कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जनपद आगरा में अब तक लगभग 63 प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार हो चुकी है, जबकि शेष किसान अपनी रजिस्ट्री 15 नवम्बर से पूर्व अनिवार्य रूप से करवा लें, जिससे वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकें।

मुकेश कुमार ने कहा कि जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनी है, वे अपनी खतौनी, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ स्वयं ऑनलाइन या नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) अथवा प्रत्येक राजस्व ग्राम में लगाए जा रहे शिविरों पर जाकर रजिस्ट्री करवा सकते हैं। इसके लिए किसान https://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/ पोर्टल या Farmer Registry UP मोबाइल ऐप के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने से किसानों को अनेक लाभ मिलेंगे —

  • पीएम किसान सम्मान निधि की पात्रता के लिए अब यह रजिस्ट्री अनिवार्य होगी। इसके बिना आगामी किस्त जारी नहीं की जाएगी।
  • रजिस्ट्री के बाद बार-बार ई-केवाईसी कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
  • किसानों को डिजिटल केसीसी लोन बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज़ के पात्रतानुसार शीघ्र प्राप्त होगा।
  • कृषि एवं संबंधित विभागों की योजनाओं में सब्सिडी का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होगा।
  • फसली ऋण, फसल बीमा की क्षति, सूखा या बाढ़ की स्थिति में मुआवजा प्राप्त करने में सुगमता होगी।
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा और किसान अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।
  • रजिस्ट्री से जुड़ा डेटा रियल टाइम खतौनी के माध्यम से स्वतः अपडेट होता रहेगा, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाव में सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री / गोल्डन कार्ड किसान की डिजिटल पहचान है, जिसके माध्यम से भविष्य में सभी सरकारी योजनाओं, ऋण और बीमा संबंधी कार्य एक ही प्लेटफॉर्म पर सरलता से किए जा सकेंगे।

उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे कृषि, पंचायत एवं राजस्व विभाग द्वारा लगाए जा रहे शिविरों में या जन सेवा केंद्रों पर जाकर अपने दस्तावेज़ों के साथ 15 नवम्बर से पहले फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें और शासन की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त करें।

#PMKisanSammanNidhi #FarmerRegistry #AgristackUP #GoldenCard #KisanYojana #UPAgriculture #PMKisan #DigitalFarming #AgraNews #TodayNewsTrack

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form