आंध्र प्रदेश। कुन्नूर इलाके में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। हादसे में करीब 20 लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी और NH-44 पर बाइक से टकराई। बाइक बस के नीचे घुस गई और फ्यूल टैंक से टकराया, जिससे बस में तुरंत आग लग गई। हादसे में बाइक सवार शिवशंकर की भी मौत हो गई। कई लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि कुछ लोग अंदर फंस गए।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे में कई शवों के बुरी तरह जल जाने के कारण उनकी पहचान मुश्किल हो रही है।
स्थानीय प्रशासन ने घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।राज्य सरकार ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है।
आंध्र प्रदेश। कुर्नूल जिले के चिन्नाटेकुर के पास शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार हादसे में लगभग 20 यात्री जिंदा जल गए, जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह संख्या 25 बताई जा रही है। कुर्नूल कलेक्टर ने बताया कि अब तक 11 शवों की पहचान हो गई है, जबकि 9 के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
बस में कुल लगभग 40 यात्री सवार थे। इनमें से कई यात्रियों को बचाने में देर हो गई। 19 यात्री कूदकर बाहर निकले और बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें तुरंत कुर्नूल सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आग लगने के बाद बस में शॉर्ट सर्किट हुआ और दरवाजा जाम हो गया। बस में कोई सेफ्टी हैमर नहीं था, जिससे शीशे तोड़कर बाहर निकलना मुश्किल हुआ।
कुर्नूल रेंज के DIG कोया प्रवीण ने बताया कि बस में सवार 2 बच्चों समेत कुल 21 यात्री बाल-बाल बचे। हादसे के वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे, इसलिए बचने का मौका नहीं मिला। ड्राइवर और क्लीनर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। ज्यादातर यात्री 25 से 35 साल के थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की है। पीएम ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद देने की घोषणा की। पीएम ने हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
#KurnoolBusFire #AndhraPradesh #BusAccident #BreakingNews #MajorAccident #BusTragedy #TodayNewsTrack #RescueOperations #IndiaNews #FireAccident
