आगरा। जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र में नाम या पते की गलती सुधारने के लिए अब नगर निगम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आगरा नगर निगम ने नागरिकों की सुविधा के लिए यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी है। अब कोई भी नागरिक घर बैठे https://www.annbdregistration.com/ पोर्टल के माध्यम से अपने जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र में करेक्शन करा सकेगा।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि पहले पोर्टल पर केवल प्रमाणपत्र बनवाने की सुविधा थी, लेकिन करेक्शन की सुविधा नहीं थी। इससे नागरिकों को बार-बार कार्यालय आना पड़ता था। अब यह परेशानी खत्म कर दी गई है। नागरिक अपने सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार की स्पेलिंग मिस्टेक या पता गलती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के बाद नागरिकों को एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, जिसके जरिए वे अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकेंगे। अगर किसी दस्तावेज में कमी पाई जाती है तो विभाग ऑनलाइन ही सूचना देगा। सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर करेक्शन के साथ नया प्रमाणपत्र पोर्टल से ही जारी कर दिया जाएगा।
नगर निगम के आईटी ऑफिसर गौरव सिन्हा ने बताया कि पोर्टल पर मोबाइल ओटीपी से लॉगिन करने के बाद नागरिक बच्चे या मृतक का नाम, जन्म या मृत्यु तिथि, स्थान, ज़ोन, माता-पिता का नाम, पता और आधार नंबर दर्ज कर सकते हैं। दस्तावेज अपलोड करने के बाद पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी हो जाएगी।
नगर निगम का कहना है कि नई व्यवस्था से नागरिकों को राहत मिलेगी और प्रक्रिया में समय की बचत, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। नगर आयुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अब करेक्शन के लिए कार्यालय आने के बजाय ऑनलाइन पोर्टल का ही प्रयोग करें।
