आगरा। विमेंस वर्ल्ड कप विजेता और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा के आगरा आगमन को लेकर तैयारियां पूरे जोश और उत्साह के साथ चल रही हैं। दीप्ति के घर में पुताई और सफाई का काम जोरों पर है, साथ ही रास्तों में स्वागत के लिए होर्डिंग और सजावट की गई है। प्रशासन और परिवार के अनुसार दीप्ति 11 नवंबर को आगरा पहुंच सकती हैं।
दो नवंबर को नवी मुंबई में हुए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता। इस मैच में आगरा की दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। भारत की जीत के बाद दीप्ति के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
दीप्ति इस समय उज्जैन में हैं और वहां से आगरा आएंगी। परिवार के अनुसार, स्वागत की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ चल रही हैं। दीप्ति के घरवालों का कहना है कि पुताई, सफाई और सजावट का काम पूरा हो चुका है। मां सुशीला शर्मा ने कहा, “पूरा घर शादी जैसा माहौल है। लाइटें लगी हैं और हम सभी बेसब्री से दीप्ति के आने का इंतजार कर रहे हैं। वह हमारे घर की देवी और लक्ष्मी हैं।”
पिता भगवान शर्मा ने बताया कि प्रशासन और पुलिस से लगातार बातचीत हो रही है। रोड शो का रूट पहले एमजी रोड पर तय किया गया था, लेकिन मेट्रो निर्माण के कारण इसे अब दूसरे रूट पर करने पर विचार चल रहा है। रोड शो की तारीख और रूट अभी फाइनल नहीं हुए हैं।
दीप्ति को घर का सादा खाना पसंद
दीप्ति की मां सुशीला शर्मा के अनुसार, उनकी बेटी किसी चीज़ को लेकर जिद नहीं करती। उसे दाल-चावल और घर का सादा खाना बेहद पसंद है। पिता श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि वे दीप्ति के हाथ का चिवड़ा खाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
क्रिकेट एसोसिएशन कर रही तैयारी
भाई सुमित शर्मा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने BCCI की तर्ज पर भव्य रोड शो आयोजित करने की योजना बनाई है। इसमें प्रमुख जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, खेल जगत की हस्तियां और खिलाड़ी शामिल होंगे। रोड शो की तारीख और रूट अभी फाइनल नहीं हुए हैं, इसके लिए प्रशासन के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं।
दीप्ति की कॉलोनी में जश्न
आगरा की अवधपुरी कॉलोनी अब सिर्फ़ आम कॉलोनी नहीं रही। अब इसे वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के नाम से जाना जाने लगा है। टीम इंडिया की जीत के बाद कॉलोनी में बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है। कॉलोनी के लोग दीप्ति के घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
घर में दीप्ति का रोल और पारिवारिक माहौल
मां सुशीला शर्मा बताती हैं कि दीप्ति घर के कामकाज में भी हाथ बंटाती हैं। वह पराठा, रोटी, दाल, सब्जी, रायता और चिवड़ा—सब कुछ अपने हाथ से बनाती हैं। शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले बड़े भाई की शादी होगी, उसके बाद दीप्ति के बारे में सोचा जाएगा।
पिता श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने के बावजूद दीप्ति को घमंड नहीं करना चाहिए और हमेशा विनम्रता से सभी का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि दीप्ति घर आती हैं तो पड़ोसियों को पता ही नहीं चलता कि यह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
दीप्ति ने मेरा सपना पूरा किया
भाई सुमित शर्मा ने कहा कि उन्होंने जो क्रिकेट का सपना पूरा नहीं किया, वह दीप्ति के जरिए पूरा हो रहा है। शुरूआत में दीप्ति ने घर पर ही भाई से नेट प्रैक्टिस सीखी। बाद में स्टेडियम जाकर घंटों नेट प्रैक्टिस देखती रहीं। उन्होंने कहा, “जो सपना मैं पूरा नहीं कर सका, उसे दीप्ति पूरा करेगी। इसलिए कोच के रूप में मैंने पूरा ध्यान दिया।दीप्ति के आगमन और रोड शो की तैयारियों के बीच अवधपुरी कॉलोनी में उत्साह चरम पर है। परिवार, पड़ोसी और शहरवासियों का कहना है कि यह दिन पूरी कॉलोनी के लिए गर्व और खुशी का अवसर होगा।
ये भी पढें
आज दिनांक 25 नवंबर को डॉ. बविता सिंह चौहान, मा०अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, अपने पति प्रधुम्न सिंह चौहान के साथ संधि लखनऊ से आगरा पहुंचीं।
महिला वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुँचकर उन्होंने दीप्ति के माता-पिता को जीत की बधाई दी और उनका सम्मान किया। डॉ. बविता सिंह चौहान ने कहा कि देश की बेटी ने खेल जगत में इतिहास रचा है और उसके माता-पिता का समर्थन सराहनीय है।
इस अवसर पर परिवार और आमजन में उत्साह का माहौल था। आगरा की इस बेटी की उपलब्धि पर लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।
#DeeptiSharma #WomensWorldCup2025 #AgraNews #UPStateWomenCommission #WomenCricketIndia #PlayerOfTheTournament #CricketVictory #IndiaWomenCricket #AgraPride #DeeptiSharmaHonored

.jpeg)
