आगरा। आगरा में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डीएम स्वयं इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। वे रविवार को फील्ड में उतरकर सीधे निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिना आईएसटीपी के गिट्टी भरा ट्रक सीज करवाया। रमाडा कट के पास वाहन को रोककर पुलिस, परिवहन, खनन और राजस्व विभाग की टीम ने तत्परता दिखाई। बिना अनुमति के परिवहन कर रहे वाहन को छलेसर पुलिस चौकी में सीज किया गया।
8 और 9 नवंबर को विभिन्न स्थानों पर 320 वाहनों की सघन चेकिंग की गई। जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर 26 वाहनों को थानों और चौकियों में सीज किया गया, जिनमें 4 ओवरलोड ईंट ट्रैक्टर भी शामिल हैं। 21 वाहनों पर ओवरलोडिंग या बिना अंतरराज्यीय खनन परमिट के चालान किए गए। 54 वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट न होने, बिना नंबर प्लेट या धुंधली नंबर प्लेट होने पर चालान की कार्यवाही की गई। डीएम ने कम समय में टीमों की सक्रियता और तत्परता की सराहना की और सभी विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। प्रशासन ने कहा कि अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग तथा ओवरस्पीडिंग पर कोई ढील नहीं दी जाएगी।
टीम ने की कार्रवाई
डीएम जब रमाडा कट पहुंचे तो सामने से गिट्टी भरा ट्रक परिवहन करते मिला, जिलाधिकारी द्वारा पुलिस, परिवहन राजस्व, खनन विभाग की टीमों को सूचना दी गई, टीमों द्वारा तत्परता दिखाते हुए एडीए टोल पर उक्त वाहन को रोक लिया गया, जांच में बिना आईएसटीपी के परिवहन कर रहे वाहन को डीएम ने एसडीएम एत्मादपुर, पुलिस, परिवहन,खनन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर छलेसर पुलिस चौकी पर सीज करवा दिया।
#AgraNews #IllegalMining #OverloadedVehicles #DMAction #VehicleSeizure #TrafficEnforcement #MiningPermit #HSRPViolation #AgraAdministration #BreakingNews

