आगरा न्यूज: शहर की इस पॉश मार्केट में जाने से डरती हैं महिलाएं

एमजी रोड के नाम पर रामरघु कॉम्पलेक्स् में खुली वाइन शॉप

यहां मार्केट में आने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ और करते हैं अश्लील कमेंट

Drunken crowd at Ramraghu Complex, Agra, women feel unsafe

आगरा शहर के इस व्यस्ततम पॉश मार्केट में खुली मॉडल वाइन शॉप अब स्थानीय लोगों व शोरूम स्वामियों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। शराबियों का बढ़ता जमावड़ा, महिलाओं से छेड़छाड़, अश्लील कमेंट और गाली-गलौज इस इलाके को असुरक्षित बना रहे हैं। शाम ढलते ही यहां शराबियों की भीड़ लग जाती है जो नशे में धुत होकर राह चलती महिलाओं पर गलत कमेंट अश्लील हरकतें करते हैं, विरोध करने पर लड़ाई-झगड़ा करने को तैयार रहते हैं, शायद ही कोई दिन हो, जिस दिन इस मार्केट में गाली गलौज हंगामा नहीं होता हो।


महिलाओं को खींचने की करते हैं कोशिश

स्थानीय दुकानदारों और निवासी रोहित जुनैजा ने बताया कि पहले यह रामरघु कंपलेक्स परिवारों और महिलाओं के लिए सुरक्षित था, लेकिन अब कोई भी महिला यहां अकेले आने से कतराती है। कई बार कॉलेज की छात्राओं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हुईं, मगर पुलिस ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस मार्केट की पार्किंग में शराब के नशे में लोग जमीन पर पड़े देखे जा सकते हैं, जो महिलाओं को देखकर उनको खींचने की कोशिश करते हैं।


 करते हैं कमेंट भद्दे

रामरघु कॉम्पलेक्स में दुकानों के मालिकों के अनुसार, वाइन शॉप के बाहर नशे में धुत लोग सड़कों पर पड़े रहते हैं, खुलेआम बोतलें फोड़ते हैं और महिलाओं पर भद्दे कमेंट करते हैं। यह सब कुछ लोकल पुलिस की अनदेखी और आबकारी विभाग की लापरवाही का नतीजा है। शिकायतें संबंधित विभाग में की गई हैं, लेकिन इसक बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया।


शिफ्ट कराने का दिया आश्वासन

शाम ढलते ही इस मार्केट में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। नशे में धुत लोग आपस में झगड़ते हैं, जिससे आस-पास के लोगों में भय का माहौल बना रहता है। दुकानदारों का कहना है कि वे बार-बार पुलिस से पेट्रोलिंग बढ़ाने और वाइन शॉप को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की कर चुके हैं, क्योंकि वाइन शॉप को एमजी रोड के लिए आवंटित किया गया था, आबकारी विभाग द्वारा शिकायत पर किए निरीक्षण में वाइन शॉप को शिफ्ट कराने का आश्वासन दिया गया है।


व्यापारी उठा रहे आर्थिक नुकसान

महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो पॉश मार्केट का व्यावसायिक माहौल पूरी तरह बिगड़ जाएगा। लोग अपने परिवारों के साथ यहां आने से बचेंगे और व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।


प्रशासन ले सख्ती से संज्ञान

अब स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नरेट से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। क्षेत्रीय जनता चाहती है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वाइन शॉप की कार्यप्रणाली की जांच करे, अश्लील हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और मार्केट क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त सुनिश्चित की जाए, ताकि इस कॉप्लेकस में फिर से सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण पा सके।


केस 1

रामरघु कॉम्प्लेक्स स्थित एक शोरूम में जॉब करने वाली युवती ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि शाम ढलते ही यहां शराबियों का जमावड़ा लग जाता है, ऐसे में यहां ग्राहक आने से कतराते हैं।


केस 2

एक शोरूम संचालिका ने बताया कि इस कॉम्प्लेक्स के सेकंड फ्लोर पर महिलाओं के लिए कपड़े के शोरूम, ब्यूटी पार्लर और कॉस्मेटिक शॉप है, कभी ज्यादातर महिलाओं का मूवमेंट रहता, लेकिन वे अब यहां नहीं आती जब से मॉडल वाइन शॉप खुली है।


इसके संबंध में कोई शिकायत आती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। मिशन शक्ति के तहत हमारा अभियान चल रहा है। हरीपर्वत क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।


अमीषा, एसीपी,महिला अपराध आगरा 


#AgraNews #WomenSafety #PoshMarket #RamraghuComplex #WineShopIssue #HarassmentAlert #MissionShakti #AgraUpdates #CrimeAlert #WomenInDanger


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form