आगरा मेट्रो न्यूज: बाल दिवस पर छात्रों ने की मेट्रो यात्रा, रेडक्लिफ पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को किया जागरुक

आगरा। बाल दिवस के अवसर पर जी.आई ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आगरा मेट्रो में यात्रा की और मेट्रो की सुविधाओं का प्रत्यक्ष अनुभव किया। बच्चों ने मेट्रो ट्रेन और स्टेशन में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया और इसका महत्व समझा।


इसी क्रम में रेडक्लिफ पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में छात्रों को आगरा मेट्रो के महत्व, विशेषताओं और उपयोग के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।


जागरूकता सत्र के दौरान आगरा मेट्रो टीम ने बताया कि मेट्रो ईको-फ्रेंडली और ग्रीन इनिशिएटिव है। यह मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के रूप में कार्बन उत्सर्जन रहित तकनीक पर कार्य करती है और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देती है। बच्चों को यह भी बताया गया कि मेट्रो का उपयोग करके वे ट्रैफिक जाम और धूल-मिट्टी जैसी समस्याओं से बच सकते हैं और अपनी यात्रा को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं समयबद्ध बना सकते हैं।


जी.आई ग्लोबल स्कूल के छात्रों को मेट्रो राइड के दौरान ट्रेन और स्टेशन में उपलब्ध सुविधाओं जैसे रैंप, एस्केलेटर, लिफ्ट, टैक्टाइल पाथ, पैसेंजर डिस्प्ले सिस्टम और ब्रेल लिपि के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, मेट्रो में जन्मदिन, सालगिरह और किटी पार्टी जैसे आयोजनों के लिए बुकिंग की सुविधा के बारे में भी बताया गया।


आगरा मेट्रो का रूट शहर के महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों, अस्पतालों, कार्यस्थलों और बाजारों को जोड़ता है। इससे शहरवासियों को ट्रैफिक जाम और बढ़ते कार्बन फुटप्रिंट से राहत मिलती है। वर्तमान में आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर के प्राथमिक सेक्शन में संचालन किया जा रहा है, जबकि शेष हिस्से का निर्माण तेज गति से जारी है।

इस पहल से न केवल बच्चों में मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन के प्रति जागरूकता बढ़ी, बल्कि शहरवासियों के लिए भी मेट्रो के उपयोग और सुविधाओं को लेकर जानकारी साझा करने का अवसर मिला।

#AgraMetro #ChildrensDay2025 #GIglobalSchool #RedcliffPublicSchool #MetroAwareness #EcoFriendlyTransport #SustainableTravel #KidsOnMetro #AgraSchools #MetroFacilities #PublicTransportAwareness #SafeTravel #GreenInitiative



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form