आगरा। मंटोला थाना क्षेत्र के ढोलीखार में देर रात फोम गोदाम में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। गोदाम से उठती लपटों और धुएँ को देखकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के मुताबिक, ढोलीखार में हाजी इरफान और हाजी कल्लू के फोम गोदाम में जूते में इस्तेमाल होने वाला फोम और अन्य सामग्री रखी जाती है। देर रात पास से गुजर रही बारात में आतिशबाजी हो रही थी। इसी दौरान एक पटाखे की चिंगारी गोदाम में गिर गई और आग ने तेजी पकड़ ली।
पहले प्रथम तल पर लगी आग
आग सबसे पहले गोदाम के प्रथम तल पर लगी और कुछ ही मिनटों में नीचे तक फैल गई। फोम के कारण आग तेजी से फैल रही थी, जिससे धुआँ और लपटें आस-पास के घरों तक दिखाई देने लगीं।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।
लोगों में अफरातफरी
आग लगते ही आसपास के घरों के लोग बाहर निकले और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया।फिलहाल, आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। गोदाम में रखा फोम और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई।
#AgraFire #FoamWarehouseFire #DhulikharFire #WeddingFireworksAccident #FireBrigade #AgraNews #BreakingNews #FireAccident #SafetyFirst #WarehouseFire #IndiaNews #EmergencyResponse #FireSafety #NewsAlert #DisasterUpdate
