UP News: धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का आठवां दिन, तबीयत बिगड़ी—शिल्पा शेट्टी-राजपाल यादव समेत हजारों श्रद्धालु जुड़े

गोवर्धन/मथुरा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा आज आठवें दिन भी जारी रही। लगातार तीसरे दिन उनकी तबीयत बिगड़ने से यात्रा में कई बार विराम देना पड़ा। बुखार, कम बीपी और सांस लेने में दिक्कत के कारण धीरेंद्र शास्त्री हाईवे पर ही लेटकर आराम करते दिखे। आसपास मौजूद लोगों ने गमछे से हवा कर उनका ख्याल रखा।


मथुरा में तीसरे दिन भी तबीयत नासाज
डॉक्टरों के अनुसार शास्त्री की तबीयत पहले दिन से ही खराब है, लेकिन वह दवा लेने से इंकार कर रहे हैं ताकि यात्रा में शामिल लोगों की भावना आहत न हो। उन्हें 100°F बुखार है और फेफड़ों में धूल की मात्रा बढ़ गई है। डॉक्टरों ने मास्क पहनने की सलाह दी थी, जिसे उन्होंने मना कर दिया।


राजा भैया का साथ, कोसी कला में भारी भीड़
यात्रा के दौरान बाहुबली नेता राजा भैया तीसरे दिन भी उनके साथ चलते दिखे। हजारों लोग इस 16 किमी के चरण में शामिल हुए और करीब 2 किलोमीटर तक सड़क पर केवल भीड़ ही दिखाई दी। दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। एएसपी अनुज चौधरी खुद मोर्चे पर तैनात हैं।


शिल्पा शेट्टी ने पदयात्रा में आकर दी हौसला-अफ़जाई
शुक्रवार शाम बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मथुरा पहुंचीं। उन्होंने पहले वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन किए, फिर पदयात्रा में शामिल हुईं। शास्त्री ने उनसे कहा कि उनकी तबीयत खराब है, जिस पर शिल्पा ने जवाब दिया“आप परेशान नहीं हैं, आप लोगों की परेशानी दूर कर रहे हैं। यात्रा में कॉमेडियन राजपाल यादव भी पहुंचे। शिल्पा ने कहा मैं आपका नंबर खोज रही थी, इंटरव्यू देखा था… बहुत अच्छा बोला था आपने।


संस्कृत विश्वविद्यालय में बड़ा पंडाल, रात्रि विश्राम
यात्रा मथुरा के संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंची जहाँ बड़ा पंडाल लगाया गया है। प्रवचन जारी है। देवकीनंदन ठाकुर, परमहंस सुरेशानंद, चिन्मयानंद बापू सहित कई संत कार्यक्रम में मौजूद हैं। आज रात यहीं विश्राम होगा।

राम-राष्ट्र के विरोधियों पर प्रहार

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा
हम मुसलमानों के विरोधी नहीं, लेकिन जो राम और राष्ट्र के विरोधी हैं, हम उनके विरोधी हैं। जिन्हें वंदे मातरम, जय श्रीराम कहने में दिक्कत है, वे लाहौर चले जाएं। जरूरत पड़ी तो हम कर्ज लेकर भी टिकट कटवा देंगे।”

उन्होंने कहा
जो भारत का खाते हैं और गुण विदेशियों का गाते हैं, क्या वे उनके चाचा लगते हैं? जो हिंदू गीता-गंगा-सनातन का विरोध करते हैं, वे अपना डीएनए टेस्ट करवा लें।”

मुस्लिम समाज को शिक्षा नीति सुधारने की सलाह

शास्त्री ने कहा कुछ मजहबी लोग ऐसी शिक्षा ले रहे हैं जिससे बम बनाने वाले निकल रहे हैं। मैं अपने मुस्लिम भाइयों से कहता हूं कि शिक्षा नीति बदलें, अब्दुल कलाम जैसे लोग निकलें, बम वाले नहीं। उन्होंने नूंह का उदाहरण देते हुए कहा कि लगभग 150 गांवों में हिंदुओं की संख्या तेजी से घट रही है।

यात्रा में नेपाल से आए 10 हजार यात्री

नेपाल से बड़ी संख्या में लोग यात्रा में शामिल होने आए हैं। उनका कहना है कि भारत और नेपाल दोनों हिंदू राष्ट्र बनें। यात्रियों का चाय, केला, बिस्किट और चंदन लगाकर स्वागत किया जा रहा है। फिरोजाबाद से 31 किलो गंगाजल लेकर केवट समाज के लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगा-जल अर्पित किए बिना न भोजन लेंगे, न पानी।

शास्त्री का संगठन पर जोर “अकेले रहोगे तो भागना पड़ेगा”

उन्होंने कहा कुत्ते को पत्थर मारा तो वह भाग गया, लेकिन मधुमक्खियों के झुंड पर पत्थर मारा तो आदमी भागा। मतलब अकेले रहोगे तो तुम भागोगे, लेकिन संगठित रहोगे तो देशविरोधी ताकतें भागेंगी। उन्होंने कहा कि 2012 की घटनाओं को रोकने के लिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा।
“ब्रज को पुराने स्वरूप में लाना है। ब्रज में शराब की दुकानें नहीं होनी चाहिए।”

यूपी में सुरक्षा और कड़ी

हरियाणा से यूपी में प्रवेश के बाद उन्होंने कहा कि यहाँ सुरक्षा बेहतर है और कोई डर नहीं कि “गाड़ी पलट जाए। यूपी प्रशासन ने सुरक्षा को 18 जोन में बांटा है और 3000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।150 किमी की यह पदयात्रा समरसता, छुआछूत मुक्त भारत, हिंदू एकता और राष्ट्र प्रेम का संदेश लेकर चल रही है। 16 नवंबर को यात्रा का समापन प्रस्तावित है।

#UPNews, #UttarPradesh, #MathuraNews, #BagheshwarDham, #DhirendraShastri, #UnityMarch, #SanatanYatra, #HinduEktaYatra, #ShilpaShetty, #RajpalYadav, #IndianSpirituality, #ReligiousProcession, #BreakingNews, #LiveUpdates, #IndiaNews, #ViralNews, #LatestUpdate, #HinduCommunity, #SpiritualJourney, #TrendingNow

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form