आगरा न्यूज: क्लब पार्किंग पर कब्जे की कोशिश, दीवार ने रोक दी राह

आगरा: शहर में पार्किंग को लेकर अनोखा विवाद सामने आया है। आगरा प्रेस क्लब में सोमवार को उस समय हंगामे जैसी स्थिति बन गई, जब एक पंसारी ने क्लब परिसर में अवैध रूप से गेट लगाकर पार्किंग का रास्ता रोक दिया। गेट ठीक उस स्थान पर लगा दिया गया, जहां क्लब की बस और सदस्य अपने वाहन पार्क करते हैं।

Municipal victory in parking dispute as wall remains and gate removed

घटना की जानकारी मिलते ही प्रेस क्लब के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। अध्यक्ष मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष अज्जू चौहान और सचिव पीयूष शर्मा ने स्थिति का जायजा लिया और तुरंत नगर निगम से संपर्क किया। अवैध कब्जे को रोकने के लिए निगम से कार्रवाई करवाई गई। नगर निगम की टीम पहुँची और पंसारी द्वारा लगाए गए गेट के ठीक सामने एक मजबूत दीवार खड़ी कर दी गई।

Officials inspect parking site after court decision in Agra dispute

दीवार बनने के बाद पंसारी का लगाया हुआ गेट बेकार होकर एक तरफ खड़ा रह गया। आसपास मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर हँसी रोक नहीं पाए और घटना शहर में मजाक और चर्चा का विषय बन गई। लोग कहने लगे कि मसाले बेचने वाले दुकानदार ने पार्किंग विवाद में भी मसाला डालने की कोशिश की, लेकिन प्रेस क्लब ने पूरा खेल पलट दिया।

नगर निगम की कार्रवाई के बाद प्रेस क्लब की पार्किंग पूर्व की तरह खुली और चालू कर दी गई है। निगम की ओर से अवैध निर्माण और कब्जे पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।

#AgraNews #PressClubAgra #ParkingDispute #MunicipalAction #CityUpdate #UrbanIssues #ParkingProblem #LocalNews #CivicAction #PublicInterest


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form