आगरा:आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडोल में शुक्रवार को 60 वर्षीय महिला राजन देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके घरेलू नौकर छोटू पुत्र सत्तार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वेतन न मिलने और डांट-फटकार से नाराज होकर उसने फावड़े से हमला कर महिला की जान ले ली।
पुलिस के अनुसार, छोटू पिछले पांच वर्षों से राजन देवी के घर में काम कर रहा था और बाड़े में ही सोता था। उसे वेतन के बजाय केवल खाना दिया जाता था। इस बात से नाराज होकर उसने काम छोड़ दिया था, जिसके बाद राजन देवी ने उसे घर से भगा दिया। 21 नवंबर को छोटू फिर से बाड़े में पहुंचा, जहां राजन देवी ने उसे डांटा। शुक्रवार सुबह बाड़े में नहाते समय राजन देवी ने उसे देखकर तमाचा मारा, जिससे छोटू गुस्से में आ गया और पास रखे फावड़े से उनके सिर पर वार कर दिया। राजन देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय वह उपले थाप रही थीं।
पुलिस ने फावड़े को जब्त किया और मृतका का पोस्टमार्टम कराया। आरोपी छोटू को कुंडोल तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर खून से सनी शर्ट भी बरामद हुई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष डौकी योगेश कुमार और वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
#AgraCrime #DomesticServantMurder #RajanDeviMurder #KundolNews #DoukiPolice #SpadeAttack #AgraUpdates #CrimeNewsIndia #MurderCase #2025News
