आगरा।आगरा में राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के विशेष कार्याधिकारी और विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली बृहद पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार में आयोजित की गई। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 के मद्देनज़र मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध, त्रुटिरहित और अद्यतन करने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताई गई।
बैठक में बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने नाम, पिता का नाम, पता और जेंडर के आधार पर संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सभी जनपदों को भेज दी है। इनमें आगरा में 3,84,620, मथुरा में 2,31,128, फिरोजाबाद में 2,19,425 तथा मैनपुरी में 1,89,950 संभावित डुप्लीकेट वोटर्स की पहचान की गई है, जिनका सत्यापन बीएलओ द्वारा कराया जा रहा है। जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया कि डुप्लीकेट मतदाताओं की पुष्टि और कार्रवाई को प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा, क्योंकि यह निर्वाचन पारदर्शिता में सबसे महत्वपूर्ण चरण है।
बैठक में ऑनलाइन प्राप्त मतदाता आवेदनों की जांच और निस्तारण उप जिलाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए गए। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि नामावली से जुड़ी हर प्रविष्टि ई-बीएलओ ऐप के माध्यम से ही पूरा करें, जिससे डेटा संग्रहण और प्रगति की ट्रैकिंग सुगमता से की जा सके।
जानकारी दी गई कि आगरा में इस अभियान के लिए 1502 बीएलओ और 163 सुपरवाइजर नियुक्त हैं, जो बृहद पुनरीक्षण कार्य को क्षेत्र स्तर पर अंजाम दे रहे हैं।
बैठक में जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन, एडीएम प्रशासन आगरा आजाद भगत सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व फिरोजाबाद विशु राजा, एडीएम मथुरा पंकज कुमार, निर्मला फौजदार सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
#UPElectionCommission #PanchayatElections2026 #VoterListRevision #CleanElectoralRoll #BLOVerification #UPNews #ElectionUpdates #LocalGovernance #DuplicateVoterRemoval #AgraNews

.jpeg)

