Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में फार्मेसी वीक का आयोजन, छात्रों ने वैक्सीनेशन जागरूकता बढ़ाई

 आगराएस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा के फार्मेसी विभाग में 16 से 22 नवंबर 2025 तक नेशनल फार्मेसी वीक 2025 का आयोजन उत्साह और सहभागिता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन तथा फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. मोहित सक्सेना के निर्देशन में किया गया।

Students participating in National Pharmacy Week 2025 at SN Medical College Agra

इस वर्ष नेशनल फार्मेसी वीक की थीम “Pharmacists as Advocates of Vaccination” रखी गई, जिसका उद्घाटन आगरा के औषधि निरीक्षक कपिल शर्मा द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र में फार्मासिस्ट की भूमिका और समाज में वैक्सीनेशन जागरूकता को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।

फार्मेसी विभाग के शिक्षकों—प्रो. एस.पी. विश्नोई, प्रो. सुनील कुमार मिश्रा, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. शैलेंद्र पांडेय, डॉ. अलका गुप्ता और डॉ. विष्णु दत्त सिंह—ने फार्मेसी क्षेत्र की बदलती चुनौतियों, फार्मासिस्ट की जिम्मेदारियों, वैक्सीनेशन की आवश्यकता और जनजागरूकता अभियानों में उनकी भागीदारी पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए कई गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें रंगोली, खेलकूद प्रतियोगिताएँ, पोस्टर मेकिंग, जागरूकता रैली और वृक्षारोपण अभियान प्रमुख रहे। छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और वैक्सीनेशन के संदेश को समाज तक पहुँचाने की प्रतिज्ञा दोहराई।

सप्ताह के समापन पर विजेता छात्रों को प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट न केवल दवाओं के विशेषज्ञ हैं बल्कि जनता के स्वास्थ्य मार्गदर्शक भी हैं, इसलिए वैक्सीनेशन के प्रति आम जनता में जागरूकता बढ़ाना समय की आवश्यकता है।

नेशनल फार्मेसी वीक का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में फार्मासिस्ट की भूमिका को मजबूत करना, युवा फार्मेसी विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और समाज को वैक्सीनेशन की महत्ता से अवगत कराना था।

#NationalPharmacyWeek #SNMCAgra #PharmacyEducation #VaccinationAwareness #HealthcareIndia #PharmacyStudents #UPHealth

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form