Agra News : हृदय रोग के मरीजों को मिलेगा आधुनिक और व्यवस्थित उपचार

आगराएसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में ‘हृदय सेतु – STEMI CARE’ नाम से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मेजर हार्ट अटैक यानी STEMI मरीजों को गोल्डन आवर के भीतर सही उपचार उपलब्ध कराने के लिए पूरे प्रदेश में SPOKE & HUB मॉडल लागू किया है। इसी योजना के तहत एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा को केंद्रीय हब के रूप में विकसित किया गया है।

STEMI-CARE training program at SN Medical College Agra

इस मॉडल के अंतर्गत आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा और हाथरस जिलों के CHC, FRU, जिला अस्पताल, विशेष हॉस्पिटल और नए मेडिकल कॉलेजों को स्पोक के रूप में जोड़ा गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टर, मेडिकल अधिकारी, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को STEMI के तत्काल इलाज की आधुनिक प्रक्रिया में प्रशिक्षित करना था।

Doctors attending STEMI-CARE workshop at SN Medical College Agra

प्रिंसिपल और डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन और कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार गुप्ता की टीम के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण में बताया गया कि सीने में दर्द लेकर आने वाले मरीज का ECG तत्काल किया जाए। यदि ECG में मेजर हार्ट अटैक (STEMI) की पुष्टि 12 घंटे की गोल्डन विंडो में हो जाती है, तो ECG तुरंत व्हाट्सऐप के माध्यम से हब यानी एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के कार्डियोलॉजी विभाग को भेजा जाएगा।

हब से विशेषज्ञ 10 मिनट के भीतर निर्णय देंगे और स्पोक सेंटर को निर्देश दिया जाएगा कि मरीज को वहीं पर करीब 50 हजार रुपये कीमत वाले टेनेक्टेप्लेस इंजेक्शन से तत्काल उपचार दिया जाए। इस प्रक्रिया से मरीज की जान जाने का जोखिम लगभग 30 प्रतिशत तक कम हो जाता है। इंजेक्शन देने के बाद मरीज को चरणबद्ध उपचार के लिए सरकारी एम्बुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा जाएगा।

UP government STEMI-CARE program held at SN Medical College Agra

पहले दिन आगरा और मथुरा के 50 मेडिकल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, जबकि दूसरे दिन फिरोजाबाद, एटा और हाथरस के 50 चिकित्साकर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं डीन, एडिशनल डायरेक्टर, STEMI नोडल उत्तर प्रदेश, CMO आगरा, कार्डियोलॉजी विभाग तथा जिला स्वास्थ्य प्रशासन की उपस्थिति में हुआ।

प्रशिक्षण एवं सत्र संचालन में डॉ. दीप, डॉ. दिवस (UPTSU), कार्डियोलॉजी विभाग की टीम – डॉ. बसंत गुप्ता, डॉ. हिमांशु यादव और डॉ. सौरभ नागर द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

दोहरे उद्देश्य – ‘दिल का इलाज समय पर’ और ‘ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जान बचाना’ – के साथ आयोजित यह कार्यक्रम आगरा मंडल और आसपास के क्षेत्रों में कार्डियक आपातकालीन सेवाओं को तेज और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

#STEMICare #SNMCAgra #CardiologyTraining #UPGovernment #HeartAttackCare #HubAndSpoke #HealthcareNews #MedicalTraining #EmergencyCare #STEMIProgram

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form