आगरा न्यूज: 7 साल से गिरफ्तारी से बच रहा अपराधी, इटावा जीआरपी ने किया गिरफ्तार

इटावा: उत्तर प्रदेश रेलवे जोन में फरार, वांछित और वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी इटावा को बड़ी सफलता मिली है। करीब सात साल से न्यायालय से अनुपस्थित चल रहे वारंटी अभियुक्त आकाश को जीआरपी टीम ने 22 नवंबर 2025 को इटावा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रेलवे पुलिस स्तर से लगातार निर्देशित कार्रवाई के बीच इटावा रेलवे क्षेत्र में लंबे समय से फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज की गई थी। इन्हीं प्रयासों के दौरान प्रभारी निरीक्षक की निगरानी में गठित जीआरपी टीम को आरोपी की लोकेशन का सुराग मिला और दबिश देकर उसे पकड़ा गया।

आरोपी आकाश, निवासी यादव नगर, थाना भरथना, जनपद इटावा, वर्ष 2017 से लगातार फरारी काट रहा था। कई बार गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वह गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाना बदलता रहा। लगातार प्रयासों और सुरागरसी के बाद आखिरकार पुलिस टीम ने उसे रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर दिया।

आरोपी का विवरण
– नाम: आकाश
– पिता: हुकुम सिंह
– पता: यादव नगर, थाना भरथना, जिला इटावा
– उम्र: लगभग 28 वर्ष

गिरफ्तारी की तारीख और स्थान
– 22 नवंबर 2025
– रेलवे स्टेशन, इटावा (क्षेत्र जीआरपी इटावा)

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

  1. मुकदमा संख्या 76/2016 – धारा 392/411, थाना जीआरपी इटावा

  2. मुकदमा संख्या 33/2017 – धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट

  3. मुकदमा संख्या 30/2019 – धारा 379/411

  4. मुकदमा संख्या 31/2019 – धारा 392/411

  5. मुकदमा संख्या 32/2019 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

  6. मुकदमा संख्या 33/2019 – धारा 414 आईपीसी

गिरफ्तारी करने वाली टीम
– प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश शर्मा
– उप निरीक्षक कोमल कुन्तल
– हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह
– हेड कॉन्स्टेबल आलोक कुमार
– कॉन्स्टेबल मनीष माथुर

जीआरपी इटावा का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#GRP #Etawah #RailwayPolice #CrimeNews #Arrest #FugitiveArrested #UPPolice #IndianRailways #LawAndOrder #CrimeControl


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form