आगरा न्यूज: उत्तर मध्य रेलवे ने ग्वालियर में किया व्यापक प्रशिक्षण आयोजन, कई विभागों ने लिया हिस्सा

आगरा:उत्तर मध्य रेलवे का 137वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम 17 से 21 नवंबर 2025 तक उच्च अनुरक्षण प्रौद्योगिकी केंद्र (कैमटेक), ग्वालियर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन वरिष्ठ उप महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी के मार्गदर्शन में, उप महाप्रबंधक (सा.) अतुल कुमार मिश्रा और सहायक उप महाप्रबंधक सुनील कुमार गुप्त के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक मंदीप कुमार, कार्य अध्ययन निरीक्षक मिथलेश कुमार और दिवाकर गुप्ता की देखरेख में हुआ।

NCR 137th Management Development Program at CAMTECH Gwalior with railway officers during training session

17 नवंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ कैमटेक ग्वालियर के निदेशक (सिविल) दीपक मेहरा और उप महाप्रबंधक (सा.) अतुल कुमार मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रशिक्षण में प्रयागराज मुख्यालय के अलावा आगरा, झांसी, प्रयागराज मंडल और सिथौली कारखाना सहित कई इकाइयों के पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों ने रेलवे कार्यप्रणाली से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए। इनमें मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS), इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, बायो टॉयलेट तकनीक, रेलवे में जनसंपर्क विभाग की भूमिका, तनाव प्रबंधन, रेलवे भंडार प्रबंधन, वित्त संचालन, रेलवे मेडिसिन और स्वास्थ्य देखभाल, कांट्रैक्ट मैनेजमेंट, रेलवे सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और सतर्कता जैसे विषय शामिल रहे। इन विषयों पर संबोधन रवि कुमार मीना, बालचंद्र अग्रवाल, अरविंद चतुर्वेदी, प्रशांत सास्वत, डॉ. अमित मालवीय, मन्नू प्रकाश दुबे, अंकित जैन, सत्य साधन सिंह, डॉ. संजीव कुमार हंडू, दीपक मेहरा, अजय कुमार सिंह, शिवाजी कदम और हिमांशु बडोनी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत “कृत्रिम बुद्धिमत्ता – अवसर, चुनौतियाँ और भविष्य” विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विजेताओं को क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक तथा दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार नगद राशि के साथ प्रदान किए गए।

21 नवंबर को आयोजित समापन समारोह में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित किए और स्मृति के रूप में समूह फोटोग्राफ प्रदान किया। समारोह में कैमटेक ग्वालियर के निदेशक (सिविल) दीपक मेहरा और सिथौली कारखाना के मुख्य प्रबंधक शिवाजी कदम भी उपस्थित रहे।

#NCR #IndianRailways #Gwalior #RailwayTraining #HRMS #SafetyTraining #FinanceManagement #Administration #EmployeeDevelopment #RailwayNews #NCRUpdate #SkillTraining

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form