आगरा। विश्व मधुमेह दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा ने शहरभर में 25 से अधिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। सुबह से ही चिकित्सक पार्कों, सार्वजनिक स्थलों और अस्पतालों पर पहुंचकर लोगों को मधुमेह के लक्षण, बचाव, उपचार और सही जीवनशैली की जानकारी देने में जुटे रहे। संस्था का उद्देश्य था। आमजन को यह समझाना कि मधुमेह समय पर पहचान और सुधारात्मक आदतों से नियंत्रित किया जा सकता है।
आईएमए आगरा के अध्यक्ष पंकज नगायच के निर्देशन में कारगिल पेट्रोल पंप, सिकंदरा स्थित जीनोम डायग्नोस्टिक्स पर निःशुल्क शुगर जांच की गई। सचिव रजनीश मिश्रा के नेतृत्व में ताजगंज स्थित सुश्रुत हॉस्पिटल पर जागरूकता शिविर लगाया गया, जहाँ लोगों को मधुमेह के लक्षण, जांच और समय पर उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कोषाध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने बताया कि सुबह से ही सैकड़ों डॉक्टरों ने अलग-अलग जगह मोर्चा संभाल लिया, जिससे हजारों लोग सीधे लाभान्वित हुए।
शहर के कई इलाकों में चिकित्सकों ने अलग-अलग कैंप लगाकर मधुमेह के कारण, जोखिम कारक और बचाव के उपाय बताए।बाईपास रोड स्थित सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल में रनवीर त्यागी ने बताया कि इंसुलिन की कमी या उसके प्रभाव में बाधा आने से रक्त शर्करा बढ़ जाती है। कमला नगर में मोहन भटनागर ने अनियमित जीवनशैली, फास्ट फूड, अधिक चीनी, मोटापा और तनाव को मधुमेह के प्रमुख जोखिम कारक बताया।
खेलगांव, दयालबाग में अलोक मित्तल और अशोक शर्मा के मार्गदर्शन में लगभग 20 चिकित्सकों ने लोगों को नियमित व्यायाम, 30–45 मिनट की सैर, कम चीनी-तेल वाला भोजन, वजन नियंत्रण, धूम्रपान और शराब से दूरी जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कंपनी गार्डन में सुनील बंसल, कौशल और प्रभात अग्रवाल ने शिविर लगाया और बताया कि 30 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग साल में कम-से-कम एक बार शुगर की जांच करवाएं, जबकि जोखिम वाले लोगों को 3–6 महीने में जांच करानी चाहिए। HbA1c टेस्ट से तीन महीने का शुगर नियंत्रण पता चलता है।
नेहरू नगर पार्क में एन.बी. सक्सेना और सहयोगी चिकित्सकों ने मधुमेह के लक्षणों तथा रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी।
अरुण जैन ने अरुण चाइल्ड हॉस्पिटल पर बच्चों में डायबिटीज रोकथाम, सीमा सिंह ने श्री विनायक हॉस्पिटल पर गर्भवती महिलाओं में मधुमेह प्रबंधन की जानकारी दी।
शांतिवेद हॉस्पिटल ऑडिटोरियम में दीप्तिमाला अग्रवाल और अनूप दीक्षित ने व्याख्यान दिया, जहाँ दीक्षित ने तनावमुक्त जीवन और योग को मधुमेह नियंत्रण का कारगर उपाय बताया।
पदम प्राइड, स्वदेशी बीमानगर समेत कई स्थानों पर भी कैंप लगे, जहां अनुपम गुप्ता, करण रावत, अश्विनी यादव, उमेश गर्ग सहित अनेक चिकित्सकों ने शुगर जांच, परामर्श और जीवनशैली सुधार के सुझाव दिए।
इनका रहा सहयोग
वीरेन्द्र खंडेलवाल, विभा भारद्वाज, विजय खुराना, कैलाश विश्वानी, मुकेश जैन, अरविंद जैन, आशीष अग्रवाल, आशीष गर्ग, वरुण गुप्ता, शुभम जैन, संजय गोयल, सुनील अग्रवाल, अमरकांत, अतुल, संजय गुप्ता, मुकेश गोयल, रजनी पचौरी, कविता भटनागर, गौरव राजपाल, अंजना पांडेय, सिम्पी राजपाल, राकेश गुप्ता, योगेश भार्गव, शम्मी कालरा, अमित माहेश्वरी और पवन जैन आदि ने अपनी सेवाएं दीं।
#DiabetesAwareness #IMAAgra #PreventDiabetes #LifestyleDiseases #ObesityRisk #StressAndHealth #SugarAlert #FastFoodRisks #HealthCamp #PublicHealth






