Agra News :बाल दिवस पर जीडी. गोयंका में स्टूडेंट्स को कराई हॉट एयर बैलून की सैर, बच्चों के साथ पेरेंट्स भी रहे उत्साहित

 आगरा। बाल दिवस के उपलक्ष्य में जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, आगरा में हॉट एयर बैलून गतिविधि का रोमांच 15 नवंबर को दूसरे दिन भी पूरे उत्साह और उल्लास के साथ जारी रहा।विद्यालय परिसर में सुबह से ही बच्चों और अभिभावकों का उत्साह देखने योग्य था। नन्हे विद्यार्थियों ने आसमान की ऊँचाइयों को नजदीक से महसूस करते हुए इस अद्भुत अनुभव का भरपूर आनंद लिया।

Students enjoying hot air balloon activity at G.D. Goenka Public School, Agra on Children’s Day

गतिविधि के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। स्पोर्ट्स विभाग के हेड अनुपम तिवारी, सीनियर अकादमिक इंचार्ज अनिल कुमार सिंह, स्पोर्ट्स शिक्षकों की टीम तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ पूरे समय उपस्थित रहे और संपूर्ण आयोजन का निरीक्षण करते रहे। उनकी सतर्क देखरेख और सुव्यवस्थित प्रबंधन के कारण अभिभावक और विद्यार्थी स्वयं को पूर्णतः सुरक्षित और आश्वस्त महसूस कर सके।

Parents and students watching hot air balloon activity at G.D. Goenka, Agra

प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ ने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों में साहस, आत्मविश्वास और नए अनुभवों को अपनाने की भावना को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय हमेशा विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षा के साथ-साथ जीवन कौशल और साहसिक गतिविधियों का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

विद्यालय द्वारा आयोजित यह अनूठा आयोजन बच्चों और अभिभावकों दोनों के लिए अविस्मरणीय रहा और बाल दिवस के अवसर को और भी विशेष एवं यादगार बना दिया।

अभिभावकों और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों के विकास और आत्मविश्वास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं।

#ChildrensDay #HotAirBalloon #GDGoenkaAgra #StudentActivities #AgraEvents #SchoolAdventure #ConfidenceBuilding #ParentParticipation #AgraSchoolEvents #LearningThroughFun

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form