Agra News :एडीए मैं हुआ विशेष फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन, शिकायतों का किया गया निस्तारण

आगरा। शनिवार को जिले में आयोजित विशेष फॉर्म रजिस्ट्री एवं भूमि रिकॉर्ड अभियान में नागरिकों की बड़ी संख्या में शिकायतों का निस्तारण किया गया। अभियान का उद्देश्य नागरिकों को उनके अधिकारों की जानकारी उपलब्ध कराना और भूमि रिकॉर्ड के अद्यतन कार्य को प्रभावी बनाना था।

District officials inspecting citizens’ complaints during Form Registry and Land Record campaign in Agra

आगरा ।विशेष अभियान के तहत जिले भर के नागरिकों और अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान में 09 वकील प्रतिनिधियों, राजस्व अधिकारी और स्थानीय कर्मचारियों ने सहयोग किया। इस दौरान कुल 05 वकीलों की शिकायतों को तत्काल निस्तारित किया गया।

साथ ही, 14 अधिकारियों की भागीदारी से भूमि रिकॉर्ड और फॉर्म रजिस्ट्री का अद्यतन कार्य पूरा किया गया। अभियान में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी नागरिकों और अधिकारियों की भागीदारी से शिकायतों का समय पर समाधान किया जाए।

Citizens submitting grievances during the special Form Registry and Land Record campaign in Agra

अभियान में नागरिकों की शिकायतों को दर्ज कर उनके निस्तारण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया। सभी शिकायतों का विवरण पोर्टल पर अपलोड किया गया और संबंधित नागरिकों को निस्तारण की स्थिति से अवगत कराया गया।

इस अभियान से जिले में फॉर्म रजिस्ट्री और भूमि रिकॉर्ड की प्रक्रिया में पारदर्शिता और तीव्रता आई है। नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से उन्हें समय पर अपने रिकॉर्ड और शिकायतों का निस्तारण मिल रहा है।

अभियान के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी अधिकारियों द्वारा शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण किया जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

#AgraNews #FormRegistry #LandRecords #GrievanceResolution #CitizenServices #DistrictAdministration #AgraUpdates #GovernmentCampaign #ComplaintResolution #Transparency

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form