AgraNews: आगरा में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई: 325 वाहन जांचे, 8 जब्त, 7 के चालान, 3 सीज़

आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज जिले में 325 वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान अनियमित पाए गए 8 वाहनों को विभिन्न थानों और चौकियों में जब्त किया गया है।

District Magistrate Arvind Mallappa Bangari inspecting vehicles during anti-illegal mining and overloading drive in Agra

जिले में ओवरलोड, बिना HSRP नंबर प्लेट और बिना ISTP नंबर के वाहनों पर लगातार कार्रवाई जारी है। आज की जांच के दौरान 7 वाहनों के खिलाफ चालान किया गया, 30 वाहनों को बिना या धुंधली नंबर प्लेट होने पर चालान किया गया और 3 वाहनों को सीज़ किया गया।

Seized vehicles and officials taking action against overloading and missing HSRP plates in Agra

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान लगातार जारी रखा जाए। अभियान में राजस्व, खनन, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है।

इस अभियान का उद्देश्य जिले में नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना और अवैध गतिविधियों को रोकना है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधि पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान से न केवल नियमों का पालन सुनिश्चित हो रहा है बल्कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में भी मदद मिल रही है।

#AgraNews #IllegalMining #Overloading #VehicleInspection #SeizedVehicles #TrafficFines #HSRPViolation #AgraUpdates #LawEnforcement #DistrictMagistrateAction


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form