गोवर्धन। सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती महोत्सव के अंतर्गत कस्बा गोवर्धन में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत सामाजिक समरसता यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान, विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव, पूर्व विधायक ठाकुर करिंदा सिंह, और महानगर उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र राणा सहित कई सम्मानित शख्सियतों ने सहभाग किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल के योगदान, राष्ट्र की एकता और अखंडता के संदेश को याद किया।
सामाजिक समरसता यात्रा में शामिल लोगों ने कस्बे के मार्गों पर एकता, सद्भाव और राष्ट्रहित के नारों के साथ पैदल मार्च किया। यात्रा ने संदेश दिया कि समाज में एकता और सहयोग ही देश की शक्ति है और यही सरदार पटेल का राष्ट्रवादी विचार था।
यात्रा में अनेक गणमान्य नागरिक, सम्मानित ग्राम प्रधान और कस्बे के सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि समाज में आपसी सौहार्द, सहयोग और सद्भाव की भावना को और मजबूत बनाया जाएगा। कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति, उत्साह और प्रेरणा से भरा रहा।
#RunForUnity #SardarPatelJayanti #GovardhanNews #SocialHarmony #CommunityEvent #UPNews #CitizenParticipation #UnityMarch #LeadershipInAction #CivicEngagement

.jpeg)
