Agra News : जिलाधिकारी ने चुनाव तैयारियों का लिया फीडबैक, तय किए नए लक्ष्य

 मथुरा। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी चंदप्रकाश सिंह ने अभियान की गति बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसआईआर कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पूरा करना हर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी है।

District Magistrate conducting review meeting on SIR campaign for voter list update in Mathura

जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन अपने-अपने बूथों का दौरा  करें और  मौके पर निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि एसआईआर अभियान के तहत चल रहे सुधारात्मक कार्य योजनानुसार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर नियमित उपस्थिति, जांच और मॉनिटरिंग से ही एसआईआर की गुणवत्ता मजबूत होगी।
Officers being briefed on daily targets for voter list update during SIR campaign review in Mathura

बैठक में बीएलओ और सुपरवाइजर्स के लिए दैनिक कार्य लक्ष्य भी तय किए गए। दिशानिर्देश के अनुसार—

  • बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम 100 फॉर्म फीड करने होंगे

  • सुपरवाइजर्स को प्रतिदिन कम से कम 1000 फॉर्म फीड करने होंगे

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी अपनी दैनिक प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें, ताकि विभागीय स्तर पर कार्य की समीक्षा की जा सके और अभियान में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही को तुरंत सुधारा जा सके।

Sector Magistrates reviewing voter list work during daily booth inspections in Mathura SIR campaign  Image File Name

जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जिले के चुनाव प्रबंधन और मतदाता सूची को अद्यतन व सटीक बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि निर्धारित लक्ष्यों को तय समय सीमा में पूरा करना अनिवार्य है, जिससे अभियान सुचारू और गुणवत्तापूर्ण ढंग से आगे बढ़ सके।

#MathuraNews #SIRCampaign #VoterListUpdate #DistrictAdministration #BoothInspection #ElectionReady #GovernmentOrders #BLOTargets #SupervisorTargets 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form