आगरा। पुलिस कमिश्नरेट की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना डौकी पुलिस टीम ने साइबर सर्विलांस, काउंटर इंटेलिजेंस और साइबर सेल पूर्वी जोन की संयुक्त कार्रवाई में ज्वेलर्स दंपत्ति से हुई लूट की वारदात का सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मिर्ची गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो जीजा-साले निकले।
यह लूट की वारदात 8 अक्टूबर की रात थाना डौकी क्षेत्र में हुई थी। बदमाशों ने सुनार दंपत्ति की आंखों में मिर्ची डालकर लाखों के चांदी और सोने के आभूषण लूट लिए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि गांव के ही एक युवक ने ज्वेलर्स की दुकान के पास बैठकर रेकी की थी। इसके बाद आरोपी जीजा-साले ने बाहरी बदमाशों को बुलाकर लूट की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मनमोहन वर्मा निवासी डौकी और सूरज वर्मा निवासी फिरोजाबाद के रूप में हुई है। दोनों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने वारदात की साजिश रची थी।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से सफेद धातु के आभूषण करीब 1 किलो 640 ग्राम, पीली धातु के आभूषण करीब 160 मिलीग्राम, एक स्टील का टिफिन जिसमें पुरानी चांदी के आभूषण 125 ग्राम, दो मोबाइल फोन, 320 रुपये नगद, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
जांच में यह भी पता चला है कि यह गिरोह पहले भी इसी तरीके से कई वारदातें कर चुका है। फिलहाल दो अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दबिश शुरू कर दी है।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया इनपुट के आधार पर बदमाशों तक पहुंच बनाई। पुलिस कमिश्नरेट की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल ने पूरी टीम को 10 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया है।
डौकी पुलिस का कहना है कि यह गैंग सुनियोजित तरीके से लूट की वारदातें करता था और आंखों में मिर्ची डालकर शिकार को असहाय बना देता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि शेष फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
#AgraNews #MirchiGang #DoukiPolice #JewellerLoot #CrimeUpdate #AgraPolice #UPPolice #BreakingNews #TodayNewsTrack #AgraCrime

