आगरा। जनपद में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में चल रहे इस विशेष अभियान के तहत राजस्व, खनन, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने शनिवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई की।

अभियान के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर कुल 275 वाहनों की सघन चेकिंग की गई। जांच में अनियमितता पाए जाने पर 12 वाहनों को विभिन्न थानों और चौकियों में अवरुद्ध या जब्त किया गया। इसके अलावा 18 वाहनों पर ओवरलोडिंग तथा बिना अंतरराज्यीय खनन परमिट के परिवहन करने पर चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही 51 वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट न होने, बिना नंबर प्लेट या धुंधली नंबर प्लेट पाए जाने पर चालान काटा गया।
अभियान के तहत प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग में लिप्त किसी भी वाहन, चालक या फर्म को बख्शा नहीं जाएगा। सभी विभागों की संयुक्त कार्रवाई का उद्देश्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार खनन और परिवहन व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखना है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जनपद में लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। खनन क्षेत्र, प्रमुख मार्गों, टोल प्लाजा और चौराहों पर टीमों द्वारा रात्रिकालीन और दिन में भी आकस्मिक जांच की जा रही है ताकि अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।
खनन अधिकारी की ओर से बताया गया कि जिले में खनन क्षेत्रों की पहचान कर वहां सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल पेट्रोलिंग और निगरानी ड्रोन की तैनाती की जा रही है। परिवहन विभाग भी ओवरलोडिंग पर नियंत्रण के लिए चेकिंग अभियान को और प्रभावी बना रहा है।
जिलाधिकारी के निर्देशन में चल रहे इस अभियान से प्रशासन का सख्त संदेश यह है कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग या बिना परमिट खनिज परिवहन करने वालों के खिलाफ निरंतर और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। इसके लिए टास्क फोर्स को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी वाहन या व्यक्ति कानून के दायरे से बाहर न रहे।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं अवैध खनन या बिना परमिट परिवहन की जानकारी हो तो इसकी सूचना संबंधित विभाग या जिला प्रशासन को तुरंत दें, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
#AgraNews #IllegalMining #OverloadingDrive #UPAdministration #DMArvindMallappaBangari #AgraDistrict #MiningDepartment #TransportEnforcement #PoliceAction #UPGovernment