आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने नकली दूध बनाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। खेरागढ़ क्षेत्र के बसई नबाब रोड, डूंगरवाला स्थित ‘बजरंग डेयरी’ पर छापेमारी के दौरान कृत्रिम दूध निर्माण करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। मौके से करीब 5300 लीटर मिलावटी दूध और भारी मात्रा में अपमिश्रण सामग्री जब्त की गई।
छापा मार कार्रवाई और बरामदगी
अभिसूचना के आधार पर 9 नवंबर 2025 को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बजरंग डेयरी पर छापा मारा। मौके पर पवन कुमार शर्मा निवासी अम्बाह, मुरैना (मध्यप्रदेश) मिला जिसने खुद को डेयरी का मैनेजर बताया। उसने मालिक का नाम प्रमोद शर्मा निवासी वैरई गिर्द, सबलगढ़, मुरैना बताया। जांच में पाया गया कि डेयरी में नकली दूध तैयार किया जा रहा था।
टीम ने मौके से 18 बैग स्किम्ड मिल्क पाउडर, 70 टिन रिफाइंड पामोलिन ऑयल, 36 टिन वनस्पति, 5 ड्रम सर्बिटोल और 5 ड्रम अज्ञात तरल अपमिश्रक जब्त किए। इसके अलावा टैंकर में भंडारित 2000 लीटर मिश्रित दूध और अन्य कंटेनरों में करीब 3300 लीटर नकली दूध मिला, जिसे मौके पर नष्ट करा दिया गया। बरामद सामग्री का कुल मूल्य लाखों रुपये बताया जा रहा है।
नमूने जांच के लिए भेजे गए
कार्रवाई के दौरान दूध और मिलावटी पदार्थों के 8 नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जिनमें मिश्रित दूध, अज्ञात तरल, सर्बिटोल, वनस्पति, रिफाइंड पामोलिन ऑयल और स्किम्ड मिल्क पाउडर शामिल हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एफआईआर दर्ज, प्रतिष्ठान सील
खाद्य कारोबारकर्ता पवन कुमार शर्मा और मालिक प्रमोद शर्मा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही बजरंग डेयरी का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है।
लगातार जारी है मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठानों और स्टोर्स से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
#AgraNews #FoodSafety #MilkAdulteration #AgraRaid #FakeMilkFactory #Kheragarh #UPNews #FoodFraud #AgraAdministration #TodayNewsTrack

