Agra News : मुख्य विकास अधिकारी और ब्लॉक विकास अधिकारी ने व्यवस्थाओं के प्रभावी कार्यान्वयन का आकलन किया

आगरा: मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने ब्लॉक सैंया स्थित तेहरा गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय स्थल में मौके पर 83 गौवंश संरक्षित पाए गए, जहां 30 क्विंटल भूषा, 15 क्विंटल चोकर, दाना और पौष्टिक आहार उपलब्ध था।

Chief Development Officer inspecting Tehra cattle shelter in Agra with 83 cattle and feed arrangements

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिदिन संरक्षित गौवंश के लिए हरा चारा, चुनी चोकर और पौष्टिक आहार सुनिश्चित करने पर जोर दिया। हरा चारा 3 बीघा भूमि पर बोया गया है। ठंड से बचाव हेतु तिरपाल की व्यवस्था, अलाव जलाने और पराली बिछावन का ध्यान रखने के उपाय किए गए।बीडीओ और सेक्रेटरी को नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने और व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के लिए कहा गया। डॉक्टर को बीमार गौवंश की चिकित्सा और नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए गए।

Chief Development Officer inspecting library in Tehra village, Agra with students studying and improved study facilities

साथ ही तेहरा ग्राम पंचायत में संचालित लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 15 छात्र अध्ययन करते हुए पाए गए। खंड विकास अधिकारी और सचिव को लाइब्रेरी के अध्ययन कक्ष का विस्तार, केबिन वाले वॉक्स बनाना, छात्राओं के लिए अलग कक्ष बनाना तथा प्रतियोगिता की किताबें, समाचार पत्र और पत्रिकाएं मंगाकर पुस्तकालय को मॉडल लाइब्रेरी के रूप में विकसित करने के लिए कहा गया।

निरीक्षण में डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव, सीवीओ डीके पांडे, खंड विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, ग्रामप्रधान, पशुधन प्रसार अधिकारी और केयर टेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

#Agra #CDO #CattleShelter #Tehra #LibraryInspection #StudentFacilities #LivestockCare #AgraNews #EducationalDevelopment #CommunityServices

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form