आगरा: गोवर्धन नगर पंचायत द्वारा शहर के सभी बूथों पर विशेष पहचान विवरण फार्म भरने के लिए विशेष कैंप आयोजित किए गए। इस दौरान उन मतदाताओं को फार्म भरने में मदद प्रदान की गई, जो अब तक SIR फार्म नहीं भर पाए थे।
कैंप का आयोजन दो दिन तक, 6 और 7 दिसंबर को पूरे नगर में किया जा रहा है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी, प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, नगर पंचायत के सभासद और कर्मचारी, साथ ही सभी बूथों के बीएलओ उपस्थित रहे और उन्होंने मतदाताओं को फार्म भरने तथा आवश्यक जानकारी देने में सहयोग किया।
विशेष कैंप का उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना और सभी पात्र मतदाताओं को SIR फार्म भरवाना है, ताकि आगामी चुनावों में कोई मतदाता सूची से छूट न जाए। कैंप में उपस्थित अधिकारियों ने मतदाताओं को SIR फार्म भरने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें सुनिश्चित किया कि फार्म सही तरीके से भरा जाए।
नगर के सभी बूथों पर चल रहे इस दो दिवसीय कैंप में नागरिकों का उत्साहपूर्ण सहयोग देखा गया। नगर पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रयास मतदाताओं के अधिकारों को सुदृढ़ बनाने, लोकतंत्र में उनकी भागीदारी बढ़ाने और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए किया जा रहा है।
कैंप के दौरान बूथ स्तर पर बीएलओ और कर्मचारियों ने सुनिश्चित किया कि हर मतदाता को फार्म भरने में कोई कठिनाई न हो। इसके साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर्स और बैनर भी लगाए गए, जिससे सभी नागरिकों तक सूचना पहुँच सके।
नगर पंचायत ने इस अवसर पर बताया कि भविष्य में भी ऐसी विशेष पहल जारी रहेगी, ताकि सभी नागरिकों को अपने मतदाता अधिकारों का लाभ मिल सके और आगामी चुनावों में पूरी भागीदारी सुनिश्चित हो।
#SIRCamps #GovardhanNagar #AgraNews #VoterAwareness #SpecialIdentificationReport #ElectionPreparation #VoterParticipation #IndiaNews #VoterRights #Election2025

