आगरा: जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण का संज्ञान लिया और तत्काल बैठक कर प्रभावी रोकथाम उपायों के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों और संस्थाओं को कड़े निर्देश दिए। शहर में वायु प्रदूषण और ट्रैफिक की स्थिति पर मेट्रो अधिकारियों को फटकार लगाई गई और व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए गए। बैठक में यूपी पीसीबी, निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यदाई संस्थाएं, नगर निगम, लोक निर्माण, मेट्रो, जल निगम, परिवहन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी, यूपी पीसीबी से शहर के ऑटोमैटिक मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एकत्र आंकड़ों पर जारी AQI रिपोर्ट तलब की और समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। नगर निगम को सी एंड डी वेस्ट का प्रॉपर डिस्पोजल कराना, निर्माण सामग्री और अंडर-कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग को ढककर रखना सुनिश्चित करना तथा मेट्रो और यूपी पीसीबी को वायु प्रदूषण मानक अनुपालन और उल्लंघन पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए।
निर्माण सामग्री को ढक कर रखने, पानी का छिड़काव करने और सड़क पर बालू, मोरंग आदि खुला पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। प्रमुख मार्गों तथा उनके किनारे पर धूल जमा न होने और पेड़-पौधों पर जल छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश मेट्रो, नगर निगम और फायर ब्रिगेड को दिए गए। मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों को अपने सभी निर्माण स्थलों पर एयर क्वालिटी मशीन लगाने और प्रतिदिन की AQI रिपोर्ट संबंधित को भेजने का निर्देश दिया गया।
क्षेत्रीय अधिकारी, यूपी पीसीबी ने बताया कि शीत ऋतु में वायु गुणवत्ता में संभावित वृद्धि को नियंत्रित करने हेतु अक्टूबर 2025 से फरवरी 2026 तक ग्रेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया गया है। GRAP चार स्टेज में विभाजित है और जन सामान्य को वायु प्रदूषण से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की गई है।
जन सामान्य को स्टेज-1 के अनुसार उपाय करने को कहा गया, जिसमें गार्बेज वर्निंग रोकना, डीजल जनरेटर का प्रयोग कम करना, वाहन PUC अपडेट रखना, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना, हाइब्रिड/इलेक्ट्रिक वाहन को प्राथमिकता देना, प्रतिबंधित ईंधन का प्रयोग न करना, रोड डस्ट स्वीपिंग और जल छिड़काव करना, 15 वर्ष पुराने वाहन न चलाना, निर्माण स्थलों पर जल छिड़काव, स्मॉग गन, विन्ड ब्रेकिंग वॉल और ग्रीन नेट का प्रयोग, क्षतिग्रस्त सड़कों की ब्लैक टॉपिंग और निर्माण सामग्री ढककर रखना शामिल हैं।
बैठक में नगर आयुक्त, अपर नगरायुक्त, प्रोजेक्ट डायरेक्टर मेट्रो, सहायक अभियंता, जल निगम और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
#AgraAirPollution #ADMArvindMallappaBangari #AirQualityControl #UPPCB #MetroAgra #NagarNigamAgra #PollutionControl #AQIAgra #ConstructionDust #AgraNews

.jpeg)
