Agra News : 63वां नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस: स्वयंसेवकों को किया सम्मानित, ADM ने दी शुभकामनाएँ

आगरा।  63वें नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर अपर जिलाधिकारी (नगर) यमुनाधर चौहान ने कार्मिकों और अवैतनिक स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई तथा प्रशस्ति पत्र वितरित किए। कमलानगर मोतिया बगीची, निकट वाटर वर्क्स, जीवनी मंडी रोड, आगरा में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अपर जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा के निःस्वार्थ कार्यों की सराहना की और सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएँ दीं।

Additional District Magistrate Yamunadhar Chauhan addressing civil defense volunteers during 63rd Civil Defense Foundation Day in Agra

नागरिक सुरक्षा निदेशालय से प्राप्त संदेशों को पढ़कर स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया गया। उप मुख्य वार्डेन और सहायक उप नियंत्रक द्वारा महानिदेशक एवं निदेशक, नागरिक सुरक्षा के संदेश भी पढ़े गए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के वार्डेन प्रशासन के साथ शांति व्यवस्था की ड्यूटी में कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं। बिना स्वार्थ के सेवा करना एक सराहनीय कार्य है, और वैतनिक व अवैतनिक पदाधिकारी दोनों ही समर्पण के साथ अपनी भूमिका निभाते हैं।

Flag hoisting ceremony at 63rd Civil Defense Foundation Day in Agra, volunteers participating

उप नियंत्रक मुनेश सुनेश कुमार गुप्ता ने विभागीय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर संस्थानों में आपदा से बचाव के प्रशिक्षण कार्यक्रम, मॉक ड्रिल, अभ्यास और प्रदर्शन नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। डिप्टी चीफ वार्डेन भूपेंद्र शिवहरे ने कहा कि नागरिक सुरक्षा संगठन ‘सर्वभूत हिते रतः’ सिद्धांत पर कार्य करता है और हर परिस्थिति में निष्काम भाव से काम करता है, चाहे वह आपदा की स्थिति हो या कानून-व्यवस्था का चुनौतीपूर्ण समय।

Civil defense volunteers receiving certificates from ADM Yamunadhar Chauhan in Agra

कार्यक्रम का संचालन घटना नियंत्रण अधिकारी राजीव चंदेल ने किया। कार्यक्रम में प्रभागीय वार्डेन रविंद्र सिंह ओबराय, योगेश कुलश्रेष्ठ, मौ. नईम (SO टू चीफ वार्डेन), वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, आदित्य कुमार गुप्ता, अशोक शर्मा, अंकुश गुप्ता, उप प्रभागीय वार्डेन, सभी स्टाफ ऑफिसर, घटना नियंत्रण अधिकारी, वार्डेन, स्वयंसेवक और नागरिक सुरक्षा कार्यालय के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।

#CivilDefense #Agra #63rdCivilDefenseDay #VolunteersHonored #CitizenSafety #ADMAgra #PublicService #KamlanagarMotiaBagiya #OathCeremony #AgraNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form