Agra News:शांति और प्रेम का संदेश लेकर निकला क्रिसमस जुलूस, डिस्ट्रिक्ट काउंसिल ऑफ चर्चेज़ के तत्वावधान में किया गया आयोजन

आगरा। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस के अवसर पर रविवार को आगरा शहर में आगरा डिस्ट्रिक्ट काउंसिल ऑफ चर्चेज़ के तत्वावधान में एक शांतिपूर्ण क्रिसमस जुलूस निकाला गया। यह जुलूस सेंट मैरीज़ चर्च, प्रतापपुरा से प्रारंभ होकर सेंट जॉर्जस चर्च, आगरा तक पहुँचा। जुलूस के माध्यम से शहरवासियों को प्रभु यीशु मसीह के जन्म का संदेश देते हुए समाज में शांति, प्रेम और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया गया।

आगरा डिस्ट्रिक्ट काउंसिल ऑफ चर्चेज़ (ADCC) के तत्वावधान में प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में एक भव्य एवं शांतिपूर्ण क्रिसमस जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस सेंट मैरीज़ चर्च, प्रतापपुरा से आरंभ होकर सेंट जॉर्जस चर्च, आगरा तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग शामिल हुए।

जुलूस के दौरान “Prince of Peace” अर्थात शांति के राजकुमार प्रभु यीशु मसीह के जन्म का संदेश दिया गया। मसीही गीतों, प्रार्थनाओं और संदेशों के माध्यम से प्रेम, शांति, भाईचारे और उद्धार का भाव जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। जुलूस में शामिल लोगों ने प्रभु यीशु के जन्म की खुशी साझा करते हुए समाज में सौहार्द और आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

इस अवसर पर सभी धर्मगुरुओं और विश्वासियों ने प्रार्थना की कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म संदेश सम्पूर्ण समाज में शांति, आशा और उद्धार का मार्ग प्रशस्त करे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित नेल्सन ने किया। आगरा मसीह समाज की समस्त कमेटी के एलेक्सजेंडर एडवोकेट ने जुलूस की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप से संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जुलूस में प्रमुख रूप से रेवरन अनिल बी. लाल, फादर जोसेफ डाब्रे, फादर राजन, रेवरन इंद्रजीत सिंह, रेवरन मार्क वॉश, रेवरन आइजक, प्रवीण मिश्रा, रोबिन लाल, एबेनेजर सुभाष चंद, आशीष तिकवाह, लकी मार्टिन, विशेष ब्राउन सहित बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग उपस्थित रहे।

#AgraChristmas
#ChristmasRally
#PrinceOfPeace
#MessageOfPeace
#JesusChrist
#ChristianCommunity
#PeaceAndLove
#ChristmasInAgra
#AgraNews
#UPNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form