मथुरा। स्ट्राइक वन ने अपनी हीरक जयंती (डायमंड जुबली) समारोह के तहत मथुरा कैंट में ऐतिहासिक बसंतर युद्ध की स्मृति में बसंतर दिवस पारंपरिक गरिमा और सम्मान के साथ मनाया।इस अवसर पर स्ट्राइक वन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल वी. हरिहरन ने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की स्मृति में बसंतर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में बसंतर युद्ध के ऐतिहासिक महत्व को स्मरण करते हुए बताया गया कि यह युद्ध साहस, रणनीतिक कुशलता और दृढ़ संकल्प का अद्वितीय उदाहरण है। शकरगढ़ क्षेत्र में लड़े गए इस युद्ध में स्ट्राइक वन के सैनिकों ने असाधारण वीरता का परिचय देते हुए शत्रु के 53 टैंकों को नष्ट कर उसके क्षेत्र पर कब्जा किया था, जिससे शत्रु की सैन्य क्षमता और मनोबल पूरी तरह टूट गया।
इसी युद्ध में द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल ने अद्वितीय साहस का प्रदर्शन किया और उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। बसंतर युद्ध भारतीय सेना के अदम्य साहस और राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस अवसर पर स्ट्राइक वन के सैनिकों ने वीरता, एकता और देशभक्ति के मूल्यों को बनाए रखने तथा इस गौरवशाली विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
#BasantarDay #IndianArmy #StrikeOne #BattleOfBasantar #MathuraCantt #ParamVirChakra #ArmyTribute #MartyrsOfIndia
