मथुरा। थाना जैत क्षेत्र में कॉलेज से पेपर देकर लौट रही एमए की छात्रा का ऑटो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल थी। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के दौरान महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर छात्रा को सकुशल बरामद किया गया।
गुरुवार को छात्रा राल गांव जाने के लिए गोकुल रेस्टोरेंट के पास ऑटो में बैठी। ऑटो में पहले से दो युवक और एक महिला मौजूद थी। महिला को देखकर छात्रा सुरक्षित समझकर बैठ गई। गोकुल रेस्टोरेंट से करीब 3 किलोमीटर आगे आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर आरोपियों ने छात्रा के मुंह पर कपड़ा बांधकर उसे जबरन अपने साथ ले लिया। इसके बाद आरोपियों ने परिजनों को 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की।
पुलिस ने तुरंत तीन टीमों का गठन किया और 30 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। फिरौती कॉल की सर्विलांस जांच के बाद जानकारी मिली कि आरोपी धौरेरा गांव के जंगल में छिपे हैं। थाना जैत पुलिस, SOG और सर्विलांस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। घिरते देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की।
मुठभेड़ में आगरा निवासी सौरव सिंह उर्फ मंडली और बिहार के सीतामढ़ी निवासी मंजीत घायल हुए और बाद में गिरफ्तार किए गए। उनके साथ अलीगढ़ निवासी महिला आरोपी को भी पकड़ लिया गया।अभियुक्तों के कब्जे से 2.05 लाख रुपए नकद, अपहरण में प्रयुक्त टेम्पू, 2 तमंचे और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपहरण से जुड़ी वेब सीरीज देखकर वारदात की योजना बनाई थी। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि यह दुस्साहसिक वारदात थी, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे में इसका सफल खुलासा किया। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।
#MathuraNews #MAStudentKidnapping #PoliceEncounter #PoliceRescue #KidnappingCase #ArrestedSuspects #WeaponsSeized #CashRecovery
