आगरा। 19 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक और अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह ने जिला कारागार और केंद्रीय कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बंदियों से मुलाकात कर खाने की गुणवत्ता, चिकित्सीय व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और विधिक सहायता जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बंदियों ने बताया कि कारागार में उचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
कारागार परिसर में बने चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया और भर्ती बंदी मरीजों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुना गया। इलाज हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मैडिसन स्टॉक रूम का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता और स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई। बंदियों को सर्दियों से बचाव हेतु गरम कपड़े वितरित किए गए।
निरीक्षण में पाकशाला का भी जायजा लिया गया, जिसमें मौके पर तैयार किए जा रहे खाने की गुणवत्ता को देखा गया। जनपद न्यायाधीश ने केंद्रीय कारागार में बंद कुल बंदियों और क्षमता की जानकारी ली और बताया कि क्षमता बढ़ाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
इस अवसर पर एडीजे दिव्यानंद दुबे, केंद्रीय कारागार अधीक्षक ओपी कटियार, डिप्टी जेलर विशाल मद्धेशिया, शिवम कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
#AgraNews #JailInspection #DistrictJailAgra #CentralJailAgra #InmateWelfare #MedicalFacilities #SecurityReview #UttarPradesh
