गोवर्धन न्यूज :राधाकुंड नहर में बेकाबू बाइक गिरने से तीन चचेरे भाइयों की डूबकर मौत,सगाई में शामिल होने जा रहे थे, परिवार में मचा कोहराम

गोवर्धन। मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया, जहां सगाई में शामिल होने जा रहे तीन चचेरे भाइयों की बाइक राधाकुंड नहर के पास बेकाबू होकर गिर गई। तेज बहाव और गहराई के कारण तीनों युवक डूब गए और उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। एक साथ तीन मौतों से परिवार और गांव में कोहराम मच गया, जबकि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Bodies of three cousins being taken for postmortem after Radha Kund canal drowning in Mathura

गोवर्धन थाना क्षेत्र में रविवार शाम हुई दर्दनाक दुर्घटना में तीन चचेरे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। मासूमनगर, महोली के रहने वाले कन्हैया पुत्र अमरचंद, अंकुश पुत्र राजवीर और प्रवीण पुत्र मुकेश एक ही बाइक पर सवार होकर अपनी चचेरी बहन की सगाई में शामिल होने के लिए राधाकुंड जा रहे थे। जैसे ही वे राधाकुंड नहर के पास पहुंचे, बाइक अचानक बेकाबू होकर पुलिया से सीधे नहर में जा गिरी। पुलिया पर रेलिंग न होने की वजह से हादसा और भी गंभीर हो गया।

बाइक के गिरते ही आसपास के लोगों ने नहर में कूदकर तीनों को बचाने का प्रयास किया। तत्काल 112 डायल पर पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन नहर का तेज बहाव और गहराई इतनी थी कि तीनों युवक कुछ ही क्षणों में पानी में समा गए। गोवर्धन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से कई मिनट की मशक्कत के बाद शवों को नहर से बाहर निकाला गया।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना की सूचना जैसे ही राधाकुंड में चल रहे सगाई समारोह तक पहुंची, वहां चीख-पुकार मच गई। परिवारजन घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को देख बदहवास हो गए। एक साथ तीन युवकों की मौत से पूरे परिवार और गांव में कोहराम मच गया है।

परिजनों का कहना है कि तीनों युवक अपनी बहन के लगन-टीका कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक नहर किनारे बने संकरे रास्ते से गुजरते समय फिसली और पुलिया पर रेलिंग न होने के कारण सीधे नहर में जा गिरी।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, बाइक को जेसीबी की मदद से नहर से बाहर निकाला गया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

#MathuraNews #RadhaKund #GovardhanAccident #UttarPradeshNews #BreakingNews #DrowningCase #BikeAccident #EngagementTragedy


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form