आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के पालीवाल पार्क परिसर स्थित जुबली हॉल में मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को भाषाविज्ञान विभाग (के.एम.आई.) द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह संगोष्ठी भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही है, जिसमें देशभर से आए विद्वान भारतीय भाषाओं के पारस्परिक संबंधों, उनकी अवधारणा और शैक्षणिक महत्व पर विचार साझा करेंगे।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के भाषाविज्ञान विभाग (के.एम.आई.) द्वारा भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का विषय “भारतीय भाषा परिवार : अवधारणा और शैक्षणिक परिप्रेक्ष्य” रखा गया है।
यह राष्ट्रीय संगोष्ठी मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर स्थित जुबली हॉल में संपन्न होगी। उद्घाटन सत्र में विद्वानों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. बी. आर. जगन्नाथ (पूर्व निदेशक, केन्द्रीय हिंदी संस्थान एवं पूर्व राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली) शामिल होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रो. एस. पी. सिंह (प्राचार्य, सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा) रहेंगे।
संगोष्ठी में बीज वक्ता के रूप में प्रो. रमेश चंद्र शर्मा (सेवानिवृत्त आचार्य, भाषाविज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय) अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से आए विद्वान प्रो. सुधीर प्रताप सिंह, डॉ. महेश कुमार शर्मा, डॉ. अरिमर्दन त्रिपाठी, डॉ. पल्लव विष्णु, डॉ. अनिता एवं डॉ. रवींद्र शर्मा द्वारा शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. नीलम यादव (सहायक आचार्य, भाषाविज्ञान) द्वारा किया जा रहा है। संगोष्ठी का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के आपसी संबंधों, उनकी संरचना एवं शैक्षणिक उपयोगिता पर गंभीर विमर्श को बढ़ावा देना है। इस संगोष्ठी में शोधार्थी, शिक्षक एवं भाषा-प्रेमी बड़ी संख्या में सहभागिता कर शैक्षणिक लाभ प्राप्त करेंगे।
#NationalSeminar #IndianLanguages #DBRAUAgra #AgraNews #Linguistics #HigherEducation #MinistryOfEducation #AcademicConference
