मथुरा: मथुरा में चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा स्थानीय होटल में विक्रेता प्रशिक्षण संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वरिष्ठ प्रबंधक (दिल्ली) अरुण जग्गी, वरिष्ठ प्रबंधक (आगरा) कुलदीप सिंह, प्रबंधक डॉ. पंकज गिल, उप–प्रबंधक मनोज गुप्ता और वितरक गनेश वार्ष्णेय ने की।
संगोष्ठी में वरिष्ठ प्रबंधक अरुण जग्गी ने कहा कि भारतीय कृषि सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है। खेतिहर प्रणाली में आने वाले समय में नई चुनौतियां सामने आएंगी। इन चुनौतियों से निपटने के लिए किसानों को उत्तम पैदावार के सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देना होगा।
और खेती में उत्तम प्रणाम व उत्तम सुपराईजा जैसे रसायनों का ही प्रयोग करना चाहिए। इसका उद्देश्य न केवल अच्छी पैदावार हासिल करना है बल्कि मिट्टी की उर्वरता को भी बनाए रखना है।
क्षेत्रीय वरिष्ठ प्रबंधक नीरज कुमार ने विक्रेताओं को बताया कि किसानों का भरोसा हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण है। किसान खेती में समझौता नहीं करता, इसलिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण रसायनों के प्रयोग हेतु प्रेरित करना आवश्यक है।
वरिष्ठ प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि उत्तम सुपराईजा तीन वर्ष पूर्व लॉन्च किया गया था। यह अन्य रसायनों से श्रेष्ठ है और मिट्टी की सतह तक जाकर जीवांशुओं को जीवित रखता है, जिससे मिट्टी की स्वास्थ्य क्षमता बनी रहती है और पैदावार भी बढ़ती है। इसी कारण इसे 2023 में अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी मिला।
प्रबंधक डॉ. पंकज गिल ने विक्रेताओं के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वे किसानों के बीच रहते हुए उन्हें सही मात्रा और सही समय पर उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दें और उनसे कहें कि कंपनी नि:शुल्क मृदा परीक्षण की सुविधा भी देगी।
उप–प्रबंधक मनोज गुप्ता ने बताया कि पीएम प्रणाम नाम से भारत सरकार की योजना चल रही है, जिसके तहत शासन के दिशा–निर्देशों के अनुरूप ही ये उत्पाद तैयार किए जाते हैं। इसका उद्देश्य देश के किसानों को खुशहाल बनाना है।
#ChambalFertilizers #VendorTraining #PMPranam #UttamSuperaija #SoilHealth #SustainableAgriculture #FarmerSupport #MathuraAgriNews

.jpeg)
