Agra News : डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्टार्टअप डे का भव्य आयोजन

आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय कैंपस में शुक्रवार राष्ट्रीय स्टार्टअप डे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम Igniting Innovation, Empowering Entrepreneurs” थीम के अंतर्गत विवेकानंद इनक्यूबेशन फाउंडेशन और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET), आगरा के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

Inauguration of National Startup Day 2026 at Dr. Bhimrao Ambedkar University with VC Prof. Ashu Rani and VIF Director Prof. Sanjay Chaudhary
उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो. आशु रानी और VIF निदेशक प्रो. संजय चौधरी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन VIF मैनेजर योगेश तोमर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर IET के अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। ऑनलाइन माध्यम से RAFT & RIVERS के निदेशक नृपेन भट्ट और नियति जी ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की और स्टार्टअप संस्कृति, नवाचार और उद्यमिता पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने नवाचार आधारित स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत किए। छात्र तन्मय ने साइबर सिक्योरिटी आधारित स्टार्टअप, दीक्षा ने मेडिकल रिपोर्ट एनालिसिस समाधान, वर्षा ने IoT आधारित डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम, और प्रशांत तिवारी ने इनवर्टर तकनीक से जुड़े स्टार्टअप विचार साझा किए।

विवेकानंद इनक्यूबेशन फाउंडेशन ने स्टार्टअप विकास, सरकारी योजनाओं और विश्वविद्यालय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी। वक्ताओं ने बताया कि फाउंडेशन एक Section-8 गैर-लाभकारी कंपनी है, जो छात्रों को स्टार्टअप आरंभ करने हेतु मार्गदर्शन, मेंटरशिप और संसाधन उपलब्ध कराता है। इस दौरान पेटेंट, बौद्धिक संपदा संरक्षण और उद्यमिता के महत्व पर विशेष बल दिया गया।

प्रो. संजय चौधरी ने अपने संबोधन में बताया कि 2016 से अब तक भारत में लगभग दो लाख स्टार्टअप्स स्थापित हो चुके हैं, जिनमें 53% स्टार्टअप टियर-2 और टियर-3 शहरों से हैं और लगभग 48% स्टार्टअप्स का नेतृत्व महिलाएँ कर रही हैं।

ऑनलाइन माध्यम से जुड़े नृपेन भट्ट ने स्टार्टअप शुरू करने के चरण, विकास और विश्वविद्यालय से जुड़े स्टार्टअप्स को सफल बनाने में अनुभव साझा किया।

कार्यक्रम का समापन योगेश तोमर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. राजेश लवानिया, इंजीनियर अजय यादव, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. सुनील कुमार, चंदन कुमार, हिमांशु सहित अनेक शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

#NationalStartupDay #DrBhimraoAmbedkarUniversity #VivekanandaIncubationFoundation #IETAgra #StudentInnovation #Entrepreneurship #StartupIdeas #InnovationAwareness #YouthEntrepreneurs #StartupMentorship 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form