आगरा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 18 जनवरी (रविवार) को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक विशेष अभियान चलेगा। इस दौरान सभी बूथों पर मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल का आलेख्य पढ़कर सुनाया जाएगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जो नागरिक 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं या करेंगे, वे अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को सभी मतदान केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय और जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जा चुका है। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक रहेगी।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चार विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई हैं: 17 जनवरी 2026 (शनिवार), 18 जनवरी 2026 (रविवार), 31 जनवरी 2026 (शनिवार) और 01 फरवरी 2026 (रविवार)। इन तिथियों में पदाभिहित अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र/मतदेय स्थल पर प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि सभी ग्राम सभाओं और वार्ड कमेटियों की बैठकों में तथा समस्त बीएलओ द्वारा 18 जनवरी 2026 को अपने बूथ पर उपस्थित होकर संबंधित आलेख्य निर्वाचक नामावली पढ़कर सुनाई जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि ऐसे पात्र नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु निकटतम मतदेय स्थल पर पहुँचकर फार्म-6 निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण-पत्र, निवास का पता और परिवार के किसी सदस्य के EPIC/मतदाता फोटो पहचान-पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
स्थाई रूप से अन्यत्र चले गए, मृतक मतदाताओं के लिए फार्म-7, और नाम या विवरण में संशोधन कराने वाले मतदाताओं के लिए फार्म-8 भरकर संबंधित मतदेय स्थल या तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र में जमा करना आवश्यक है।
#VoterListRevision, #AgraElections, #ElectoralRollUpdate, #VoterRegistration2026, #ElectionCommissionIndia, #Form6VoterID, #UPVoters

.jpeg)
