Fatehabad News : यमुना नदी में छलांग लगाने वाले युवक की तलाश तीसरे दिन भी जारी

फतेहाबाद। यमुना नदी में छलांग लगाने वाले युवक का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। बमरौली कटारा थाना क्षेत्र में इनर रिंग रोड स्थित यमुना पुल से कूदे युवक की खोज में शुक्रवार को भी व्यापक और सघन अभियान चलाया गया।

Rescue team and SDRF divers searching Yamuna River for missing youth Rahul Verma in Fatehabad, Uttar Pradesh
थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश शर्मा ने बताया कि SDRF टीम और PAC के गोताखोरों ने यमुना नदी के दोनों किनारों पर लगभग दो से तीन किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन किया। नदी में संभावित जगहों की पहचान कर गोताखोर लगातार खोज में जुटे हुए हैं। हालांकि, लगातार प्रयासों के बावजूद युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
Yamuna River banks with rescue teams inspecting and coordinating search efforts for missing youth Rahul Verma
यमुना नदी में युवक की तलाश करते गोताखोर
 घटना बुधवार सुबह करीब
11:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि युवक ने छलांग लगाने से पहले अपने मोबाइल फोन से पत्नी से बातचीत की। इस दौरान पति-पत्नी में कहासुनी हुई और बातचीत के तुरंत बाद युवक ने यमुना नदी में छलांग लगा दी।

युवक की पहचान राहुल वर्मा, पुत्र मुन्ना लाल, निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी, देवरी रोड, थाना सदर, आगरा के रूप में हुई है। राहुल एक टीवी चैनल में कैमरामैन के पद पर कार्यरत था। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन लगातार युवक की खोज में पुलिस और प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं। पुलिस और प्रशासनिक टीमें लगातार नदी के आसपास और संभावित जगहों पर तलाश कर रही हैं।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नदी में खोज कार्य चुनौतीपूर्ण है क्योंकि पानी की धारा तेज और गहरी है। SDRF और PAC की टीमों ने विशेष उपकरणों और गोताखोरों के माध्यम से खोज बढ़ाई है। इसके साथ ही पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में संभावित गवाहों और CCTV फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटना स्थल के आसपास न जाएँ और नदी में खुद से खोजबीन का प्रयास न करें। पुलिस ने परिवार को लगातार स्थिति से अवगत कराया और खोज अभियान को और तेज कर दिया है।

इस घटना ने स्थानीय समाज में चिंता और सन्नाटा पैदा कर दिया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी ताकत लगा रही हैं ताकि युवक को सुरक्षित ढंग से खोजा जा सके।

#YamunaRiver #MissingYouth #RahulVerma #FatehabadNews #RescueOperation #SDRF #PAC #EmergencyResponse #RiverSearch #IndiaNews 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form