Fatehabad News: मारपीट के दौरान हृदयगति रुकने से मौत मामले में दो वांछित गिरफ्तार, जेल भेजा गया

फतेहाबाद। बमरौली कटरा थाना क्षेत्र में मारपीट के दौरान एक युवक की हृदय गति रुक जाने से मौत के मामले में पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Scene of the spot where the victim died after a beating in Pavavli village, Fatehabad
बमरौली कटारा पुलिस ने बुजुर्ग की मौत मामले में दो को भेजा जेल

थाना क्षेत्र के गांव पवावली निवासी रामू, पुत्र भूरी सिंह ने थाने में तहरीर दी कि 8 जनवरी की सुबह करीब 7:15 बजे वे घर के बाहर लगी समरसेबिल से पानी भर रहे थे। इसी दौरान रामकिशन, पुत्र लोकमन सिंह भी पानी भर रहे थे। पानी छींटने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

बताया गया कि इसके बाद रामकिशन, पुत्र लोकमन, जीतू, पुत्र रामकिशन, मोहित, पुत्र जीतू, राजकुमार, पुत्र उदय सिंह और उदय सिंह, पुत्र बाचाराम ने गाली-गलौज करते हुए भूरी सिंह के गले में मफलर डालकर उसे खींचा। इस दौरान भूरी सिंह की हृदय गति रुक गई और उनकी मौत हो गई।

पीड़ित के बेटे की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।

मंगलवार को पुलिस ने वांछित चल रहे रामकिशन (65) पुत्र लोकमन और जीतू (40) पुत्र रामकिशन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अन्य वांछितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और जांच जारी है।

प्रभारी निरीक्षक बमरौली कटरा हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की मौत की गहन जांच की जा रही है और सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की झड़पों से बचें और कानून के नियमों का पालन करें। 

#FatehabadCrime #AgraNews #BeatingDeath #CardiacArrest #PoliceArrest #CrimeNewsIndia #AgraBreakingNews #SuspectsInJail #FamilyDispute #AgraPolice #MurderCase #LegalAction

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form