Fatehabad News: फतेहाबाद-आगरा मार्ग पर भीषण हादसा: कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर घायल

फतेहाबाद। फतेहाबाद-आगरा मार्ग पर मंगलवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार और बाइक आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार लगभग 15 फीट ऊपर उछलकर सड़क पर जा गिरा।

Fatehabad-Agra Highway Accident Scene 2026

हादसे में बाइक सवार भूरा (25), पुत्र मोहर सिंह, निवासी गांव नगला काले, थाना नगला सिंघी, जिला फिरोजाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथी धर्मवीर, पुत्र कुमरसेन गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल धर्मवीर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतक भूरा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने खड़ा करवा दिया है।

जानकारी के अनुसार, भूरा और धर्मवीर बाइक से फतेहाबाद किसी काम से आ रहे थे। जैसे ही वे फतेहाबाद-आगरा मार्ग पर विद्युत सब स्टेशन के पास पहुंचे, फतेहाबाद की तरफ से आ रही कार उनकी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 15 फीट तक उछलकर सड़क पर जा गिरा।

Injured biker being assisted by police and locals after the car-bike collision on Fatehabad-Agra Highway

प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद तरुण धीमान ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई और एक गंभीर रूप से घायल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और कार चालक की तलाश की जा रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थानीय अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया। हादसे की वजह से फतेहाबाद-आगरा मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस और मार्ग प्रबंधन टीम की तत्परता से मार्ग को जल्दी बहाल कर दिया गया।

Car and bike involved in the Fatehabad-Agra Highway accident seized by police at the station
फाइल फोटो मृतक भूरा

हादसा स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी भी है कि सड़क पर वाहन चलाते समय अधिक सावधानी बरती जाए। अधिकारियों ने कहा कि तेज रफ्तार और लापरवाही ऐसे हादसों की मुख्य वजह होती है।

#FatehabadAgraAccident #RoadAccident #BikerKilled #HighwayCrash #AgraNews #TrafficAccident #FatalAccident #PoliceInvestigation #CarVsBike #HighwaySafety #AgraBreakingNews 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form