आगरा। ताज प्रेस क्लब में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मीडिया बंधुओं के सम्मिलन और खिचड़ी भोज का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। ताज प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और पटका पहनाकर स्वागत किया। सभी पत्रकार बंधुओं और जनपद वासियों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी गईं।
संगोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि मकर संक्रांति भारत की संस्कृति, विज्ञान और प्रकृति के मेल का पर्व है। यह पूरे देश में विभिन्न नामों से मनाया जाता है—पंजाब में लोहड़ी, उत्तर प्रदेश में खिचड़ी, बिहार में संक्रांत, असम में बिहू और तमिलनाडु में पोंगल। कर्नाटक में इसे सुग्गी हब्बा कहा जाता है। खिचड़ी, पोंगल, बिहू, सुग्गी हब्बा और लोहड़ी सभी इसे ‘देश का त्योहार’ बनाते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश पर आधारित है और नई ऊर्जा, खुशहाली और समृद्धि लाता है। यह पर्व प्रकृति की पूजा, सामाजिक सौहार्द और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के महत्व का संदेश भी देता है।
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने मकर संक्रांति के आध्यात्मिक, सामाजिक और प्रकृति से जुड़ाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने ताज प्रेस क्लब के विकास और पत्रकार बंधुओं के हित में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
पर्व के अवसर पर खिचड़ी का वितरण हुआ और सभी आगंतुकों ने खिचड़ी सहभोज किया। कार्यक्रम का समापन ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
#MakarSankranti #MakarSankranti2026 #TajPressClub #AgraNews #KhichdiFeast #CulturalFestival #MediaMeet #UttarPradeshNews

.jpeg)

