Agra News : आगरा विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में रंग-बिरंगी पतंगों संग मकर संक्रांति

आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के सावित्रीबाई फुले भवन स्थित सौ क्षमता महिला छात्रावास में मकर संक्रांति का पर्व पूरे हर्षोल्लास, उमंग और सांस्कृतिक सौहार्द के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर छात्रावास की छात्राओं के साथ स्टाफ सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की और भारतीय परंपराओं के अनुरूप पर्व की खुशियां साझा कीं।

Students celebrating Makara Sankranti at Savitribai Phule Women’s Hostel, Agra University

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पतंग उड़ाकर पर्व की पारंपरिक मान्यताओं को जीवंत किया। रंग-बिरंगी पतंगों से छात्रावास परिसर सराबोर नजर आया और पूरे वातावरण में उल्लास एवं आनंद का संचार हुआ। छात्राओं ने एक-दूसरे के साथ पर्व की खुशियां बांटीं, जिससे आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना और मजबूत हुई।

Women students flying kites during Makara Sankranti at Dr Bhimrao Ambedkar University, Agra

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपराओं के प्रतीक हैं, जो सामाजिक समरसता, सहयोग और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं। ऐसे आयोजन छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Cultural celebration of Makara Sankranti at Savitribai Phule Hostel, Agra

छात्रावास की सहायक अधीक्षिका डॉ. रत्ना पांडेय ने कहा कि छात्रावास में छात्राओं के मानसिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख त्योहार सामूहिक रूप से मनाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ घर जैसा माहौल देना है, ताकि वे आत्मीयता और सांस्कृतिक जुड़ाव महसूस कर सकें। उन्होंने सभी छात्राओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दीं।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया, बल्कि भारतीय पर्वों के महत्व और उनसे जुड़ी परंपराओं पर भी आपस में चर्चा की। आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में आपसी सहयोग, सांस्कृतिक चेतना, सामूहिक सहभागिता और सकारात्मक वातावरण का विकास करना रहा।

मकर संक्रांति के इस आयोजन ने छात्रावास के वातावरण को ऊर्जा और उल्लास से भर दिया। छात्राओं ने इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिससे शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन हो सके।

#MakaraSankranti #MakarSankranti2026 #DBRAUAgra #AgraUniversity #SavitribaiPhuleHostel #CampusCelebration #IndianCulture #WomenHostel #AgraNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form