आगरा। संजय प्लेस स्थित कंप्यूटर मार्केट में इस बार लोहड़ी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। हरप्रीत सिंह नंदा और शिवम स्टेशनरी के सौजन्य से आयोजित इस भव्य आयोजन में बाजार के सभी व्यापारियों, कर्मचारियों और आम जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत लोहड़ी पूजन के साथ हुई, जिसमें पारंपरिक ढंग से रेवड़ी, तिल और गजक का प्रयोग किया गया। पूजन के बाद उपस्थित लोगों में तिल और गजक का वितरण किया गया, जिससे पूरे बाजार में उत्साह और उल्लास का माहौल बन गया।
संजय प्लेस कंप्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. एस. सेगर ने लोहड़ी पर्व के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे, समृद्धि और नई ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को पर्व की बधाई दी और इस अवसर पर बाजार में व्यापारिक संबंधों और सहयोग को मजबूत करने का संदेश भी साझा किया।
कार्यक्रम में कंप्यूटर मार्केट के मीडिया प्रभारी चतुर्भुज तिवारी, अरविंद सिंह राजावत, आशुतोष सारस्वत, मनीष कुमार, गिरिराज शर्मा, मनीष पोर्वाल, संजय मित्तल, मोह सद्दाम सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने इस पारंपरिक उत्सव में अपनी भागीदारी से इसे और भव्य बनाया। इस आयोजन ने न केवल पारंपरिक संस्कृति को जीवित रखने का संदेश दिया, बल्कि कंप्यूटर मार्केट के व्यापारियों के बीच आपसी सौहार्द, सहयोग और भाईचारे को भी और मजबूत किया।
लोहड़ी पर्व की इस भव्य और हर्षोल्लासपूर्ण शुरुआत ने यह साबित कर दिया कि आगरा के व्यापारी और कर्मचारी न केवल अपने व्यवसाय में सक्रिय हैं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं।
#AgraLohri #SanjayPlaceAgra #LohriFestival #AgraMarket #TraderCelebration #EmployeeEngagement #CulturalFestival #TraditionalLohri #AgraEvents #FestiveSpirit #CommunityCelebration #MarketFestivities #Lohri2026 #AgraBusinessCommunity #FestivalCelebration


.jpeg)