Fatehabad News: टीनशेड में सो रहे युवक के ऊपर टूटकर गिरी विद्युत केबल ,युवक गंभीर रूप से झुलसा

फतेहाबाद। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में मंगलवार रात विद्युत केबल फॉल्ट होने से बड़ा हादसा हो गया। केबल टूटकर नीचे टीनशेड में सो रहे युवक के ऊपर जा गिरी, जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे आगरा रेफर कर दिया।

An electric cable falls on a youth sleeping on a tin shed in Fatehabad, causing severe burns
विद्युत केबल में फाल्ट होने से झुलस युवक

जानकारी के अनुसार, पारौली सिकरवार निवासी छोटेलाल (44) मंगलवार रात लगभग 10:00 बजे टीनशेड में सो रहे थे। इसी दौरान बल्ब में फॉल्ट आने से विद्युत केबल टूटकर सीधे उनके ऊपर गिर गई। इसके कारण उनके कपड़ों में आग लग गई। आग लगते ही छोटेलाल की चीख-पुकार सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग से उन्हें बाहर निकाल लिया।

गंभीर रूप से झुलसे छोटेलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें आगरा रेफर कर दिया। फिलहाल आगरा में उनका उपचार जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और विद्युत विभाग को सूचित किया गया है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

#FatehabadAccident #ElectricCableFall #YouthInjured #TinShedFire #UPNews #AgraHospital #ElectricityAccident #FatehabadNews #SeriousBurns #EmergencyResponse

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form