फतेहाबाद। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में बुधवार को रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई। इस दौरान लाठी-डंडों से हुई मारपीट में राशन डीलर सहित दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत मेडिकल जांच हेतु अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार, प्रधान पक्ष के सुंदर सिंह, पुत्र शिवराम, फतेहाबाद से ट्रैक्टर लेकर अपने गांव छतरियापुरा जा रहे थे। अहीरपुरा के पास रास्ते में ककरीली बेहड़ी निवासी रामगोपाल, पुत्र कालीचरन की बाइक खड़ी थी। सुंदर सिंह ने बाइक रास्ते से हटाने के लिए कहा, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
इसी बीच प्रधान नीरज कुमार, नगरचंद गौशाला से घर लौट रहे थे। भीड़ देखकर उन्होंने रामगोपाल से बाइक हटाने का अनुरोध किया, लेकिन विवाद और बढ़ गया। आरोप है कि इसी बात को लेकर प्रधान नीरज कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलने पर रामगोपाल, राशन डीलर महेश और भूपेंद्र मौके पर पहुंचे। इसी दौरान लाठी-डंडों से मारपीट हुई और प्रधान पक्ष से रामगोपाल, महेश, भूपेंद्र तथा दूसरे पक्ष से सुधीर कुमार घायल हुए।
दो पक्षों में हुए संघर्ष में घायल हुए लोग अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार और मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह झड़प पहले से तनावग्रस्त स्थिति का परिणाम थी। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि विवादित परिस्थितियों में शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की हिंसक घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
#FatehabadNews #TractorClash #RoadDispute #ViolenceInUP #RationDealerInjured #FatehabadPolice #LocalIncident #RoadConflict #BreakingNews #UPNews

.jpeg)
