Agra News : सड़क सुरक्षा सुधार के लिए आगरा में नई रणनीति, दुर्घटनाओं पर विशेष नजर

आगरा। बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कैम्प कार्यालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने की। बैठक में सड़क सुरक्षा और रोड सेफ्टी पॉलिसी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई।

District Magistrate chairs Agra Road Safety Committee meeting reviewing accidents and black spots

बैठक में बताया गया कि ई-इनफोर्समेंट के अंतर्गत परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा हेलमेट, सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, ईयरफोन का प्रयोग, गलत दिशा में वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चलाना, ओवरस्पीडिंग और स्टंटिंग के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की जाती है। अप्रैल 2025 से दिसंबर 2025 तक परिवहन विभाग ने बिना हेलमेट 25,568, बिना सीटबेल्ट 6,319, मोबाइल फोन उपयोग 3,727, गलत दिशा में वाहन चलाना 3,595, ड्रंक ड्राइविंग 545, ओवरस्पीडिंग 3,962 और स्टंटिंग/खतरनाक वाहन संचालन 406 मामलों में कार्रवाई की। इसी अवधि में पुलिस विभाग ने बिना हेलमेट 7,54,150, बिना सीटबेल्ट 1,12,920, मोबाइल फोन उपयोग 3,619, गलत दिशा में वाहन चलाना 6,937, ड्रंक ड्राइविंग 266, ओवरस्पीडिंग 136 और स्टंटिंग/खतरनाक वाहन संचालन 45 मामलों में कार्रवाई की।

Officials discuss helmet, seatbelt, mobile phone, and over-speeding violations during Agra road safety meeting

बैठक में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार विभिन्न अपराधों में किए गए लाइसेंस निलंबन की समीक्षा भी की गई। परिवहन विभाग ने बताया कि ओवरस्पीडिंग में 8, ड्रंक ड्राइविंग में 18, मोबाइल फोन उपयोग में 10, माल वाहनों में यात्री बिठाने पर 2 और ओवरलोडिंग में 98 लाइसेंस निरस्त किए गए। कुल 136 लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई पूरी हुई और ड्रंक ड्राइविंग में 10, मोबाइल फोन उपयोग में 15 तथा ओवरलोडिंग में 346 कुल 371 लाइसेंस निलंबन हेतु संस्तुति की गई।

बैठक में जनपद के ब्लैक स्पॉट्स की भी समीक्षा की गई। उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित रोड सेफ्टी कमेटी के निर्देश के अनुसार ब्लैक स्पॉट्स ऐसे स्थान हैं जहां राष्ट्रीय या राज्य राजमार्ग पर पिछले तीन वर्षों में कम से कम 5 दुर्घटनाएं हुई हों। वर्ष 2025 में कुल 44 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए, जिनमें से 41 पर रोड सेफ्टी ऑडिट पूरा किया गया। जिलाधिकारी ने सभी ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर सुधार करने के निर्देश दिए।

सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा में जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक 1,223 दुर्घटनाएं और 586 मृतक दर्ज हुए, जबकि जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक 1,456 दुर्घटनाएं और 748 मृतक दर्ज हुए। बैठक में जनजागरूकता बढ़ाने, रोड सेफ्टी क्लब गठित करने, स्कूल-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा शपथ, ऑनलाइन और ऑफलाइन चालक प्रशिक्षण सत्रों और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात नियमों, ओवरस्पीडिंग और रोड सेफ्टी पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने, सड़क सुरक्षा मित्र बनाने और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम करने पर विशेष जोर दिया।

#AgraRoadSafety #TrafficAccidentsAgra #BlackSpotReview #HelmetAndSeatbelt #OverSpeeding #DrunkDriving #RoadSafetyAwareness #AgraTransportDept #PublicSafety #RoadSafetyClubs

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form