Fatehabad News : पत्नी से फोन पर कहासुनी होने पर युवक ने लगाई यमुना नदी में छलांग

फतेहाबाद। थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने पत्नी से फोन पर हुई कहासुनी के बाद यमुना नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और स्कार्ट टीम की मदद से नदी में युवक की तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली।

Rahul Verma jumping into the Yamuna River in Fatehabad following a phone argument with his wife

पुलिस के अनुसार, थाना सदर के कृष्णा विहार कालोनी, देवरी रोड निवासी राहुल वर्मा (25 वर्ष), पुत्र मुन्नालाल, अपने दोस्त जगबीर सिंह, पुत्र उमेश चंद्र, के साथ रिंग रोड स्थित यमुना नदी के पुल पर सेल्फी लेने गया था। इसी दौरान जगबीर के फोन पर राहुल की पत्नी हेमलता का कॉल आया। फोन पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिससे नाराज होकर राहुल ने पुल से सीधे यमुना नदी में छलांग लगा दी।

Yamuna River bridge in Fatehabad where Rahul Verma jumped after a phone dispute; police search ongoing
यमुना नदी में युवक की तलाश करती गोताखोरों की टीम

राहुल के दोस्त जगबीर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में खोजबीन शुरू करवाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि काफी तलाश के बाद भी राहुल का कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने के कारण अभियान रोक दिया गया, और गुरूवार को नदी में पुनः तलाश की जाएगी।

Fatehabad police and SCART team conducting a search operation in the Yamuna River after a young man jumped

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नदी के किनारे सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और मानसिक तनाव पर चिंता बढ़ा दी है।

#YamunaRiver #FatehabadNews #RahulVerma #PhoneArgument #RiverIncident #PoliceSearch #Fatehabad #BreakingNews #SelfieAccident #LocalNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form