फतेहाबाद। थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने पत्नी से फोन पर हुई कहासुनी के बाद यमुना नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और स्कार्ट टीम की मदद से नदी में युवक की तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली।
पुलिस के अनुसार, थाना सदर के कृष्णा विहार कालोनी, देवरी रोड निवासी राहुल वर्मा (25 वर्ष), पुत्र मुन्नालाल, अपने दोस्त जगबीर सिंह, पुत्र उमेश चंद्र, के साथ रिंग रोड स्थित यमुना नदी के पुल पर सेल्फी लेने गया था। इसी दौरान जगबीर के फोन पर राहुल की पत्नी हेमलता का कॉल आया। फोन पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिससे नाराज होकर राहुल ने पुल से सीधे यमुना नदी में छलांग लगा दी।
यमुना नदी में युवक की तलाश करती गोताखोरों की टीम
राहुल के दोस्त जगबीर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में खोजबीन शुरू करवाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि काफी तलाश के बाद भी राहुल का कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने के कारण अभियान रोक दिया गया, और गुरूवार को नदी में पुनः तलाश की जाएगी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नदी के किनारे सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और मानसिक तनाव पर चिंता बढ़ा दी है।
#YamunaRiver #FatehabadNews #RahulVerma #PhoneArgument #RiverIncident #PoliceSearch #Fatehabad #BreakingNews #SelfieAccident #LocalNews

